मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

रेस कॉम्पिटिशन में दौड़ते-दौड़ते अचानक गिरा 12 साल का छात्र, हार्ट अटैक से मौत - INDORE STUDENT DEATH

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में रेस कॉम्पिटिशन में दौड़ते समय 8वीं कक्षा के छात्र की अचानक मौत हो गई.

DEATH BY RESPIRATORY ARREST
ह्रदय गति रुकने से बच्चे की हुई मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 26, 2025, 2:04 PM IST

इंदौर: जिले के लसूड़िया थाना क्षेत्र में कक्षा 8वी में पढ़ने वाले 12 साल के छात्र सुब्रत की ह्रदय गति रुकने से मौत हो गई. लड़के की रेस कॉम्पिटिशन में अचानक ह्रदय गति रुक गई और जमीन पर गिर गया. स्कूल के शिक्षकों द्वारा लड़के को तुरंत करीबी अस्पताल ले जाया गया. लेकिन इलाज के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया. इसके बाद स्कूल प्रशासन ने होने वाले सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है. सुब्रत परिवार की इकलौता संतान था. जिससे परिवार समेत आसपास गम का माहौल है.

सांस रुकने से हुई मौत

घटना इंदौर के एक स्कूल से संबंधित है, जहां रेस कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया था. इसी में दौड़ते हुए अचानक सुब्रत गिर गया. बताया जा रहा है कि सुब्रत को अचानक दौड़ने के कारण सांस लेने में तकलीफ हुई. कुछ दूरी तय करने के बाद अचानक जमीन पर गिर गया. दोबारा नहीं उठ सका. वहां मौजूद शिक्षक और छात्र उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

स्कूल प्रशासन ने उठाया अहम कदम

वहीं, मृतक सुब्रत मूल रूप से देवास का रहने वाला है. लेकिन लसूड़िया थाना क्षेत्र के एक स्कूल में पढ़ाई करने के लिए आता था. फिलहाल, बच्चे की अचानक मौत होने के कारण स्कूल प्रबंधन ने अपने सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है. एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने कहा, "एक बच्चे की हृदय गति रुकने से अचानक मौत हो गई है. बच्चा पहले से हृदय की गंभीर बीमारी से संभवतः ग्रस्त था. इसी दौरान यह पूरा घटनाक्रम घटित हुआ है. मृतक के परिजन ने पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details