इंदौर: शहर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में एक पोस्टर को लेकर विवाद हो गया. विभिन्न संगठनों ने पोस्टर को सोशल मीडिया पर शेयर कर विरोध जताया है. दरअसल लगभग तीन महीने मुहर्रम के मौके पर यह पोस्टर लगाया गया था. जिस पर अब विवाद उठा है. बीजेपी विधायक मालिनी गौड़ के बेटे एकलव्य गौड़ ने फेसबुक पर उस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा कि, ''इंदौर के कागदीपुरा क्षेत्र में 'गजवा-ए-हिंद' के पोस्टर को लगाया गया था. आतंक को दर्शाता यह पोस्टर प्रशासन की शांति व्यवस्था को मुंह चिढ़ा रहा है. इस पोस्टर की अनुमति आखिर किस कट्टर पंथी ने दी है. प्रशासन से निवेदन है इसे तत्काल संज्ञान में लेकर इसे लगाने वाले पर कठोरता कार्रवाई करें.''
विधायक के बेटे ने पोस्टर शेयर कर जताया विरोध
एकलव्य गौड़ ने जिस तरह से फेसबुक पर तमाम तरह की बातें लिखकर इस पोस्टर को शेयर किया. इसके बाद सोशल मीडिया पर इस पोस्टर को लेकर विरोध बढ़ता गया. वहीं, विश्व हिंदू परिषद के नेता संतोष शर्मा ने सार्वजनिक बयान देते हुए कहा कि, ''गजवा ए हिंद क्या होता है. यह तो हिंदुओं का स्थान हिंदुस्तान है. आज विश्व में भारत मजबूती से खड़ा है, एक ताकतवर देश अमेरिका में चुनाव होते तो वहां के नेता हिंदुओं के संरक्षण की बात करते हैं और दिवाली मनाते हैं. तो इससे बड़ा संदेश विश्व में कुछ नहीं है. भारत एक शक्तिशाली देश बन रहा है और आज यह लोग भारत के बढ़ते कदमों को रोकने के लिए इस प्रकार की अराजकता का माहौल पैदा कर रहे हैं.''
Also Read: |