नई दिल्ली : किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों की पिटाई की जा रही है, खासकर पाकिस्तानियों की. पिटाई की मुख्य वजह स्थानीय छात्रों से झगड़ा है. हालांकि, लोकल स्टूडेंट्स ने विरोध के दौरान सभी विदेशी छात्रों को निशाने पर लिया. इसकी वजह से भारत और बांग्लादेश के भी छात्र भी निशाने पर आ गए.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान और इजिप्ट (मिस्र) से आए छात्रों ने स्थानीय छात्रों के साथ मारपीट की थी. इस घटना का वीडियो वायरल हो गया. इसके बाद स्थानीय छात्रों ने विदेशी छात्रों को टारगेट करना शुरू कर दिया.
स्थिति बिगड़ते देख सरकार ने किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ा दी. कुछ वीडियो को सोशल मीडिया पर डाला गया है, जिसमें लोकल स्टूडेंट्स विदेशी छात्रों के हॉस्टल्स पर हमला करते हुए दिख रहे हैं. हालांकि, वहां की पुलिस ने इससे इनकार किया है.
सोशल मीडिया में कहा गया है कि पाकिस्तान के तीन छात्रों की मौत हो गई है. इन दावों के ठीक उलट बिश्केक ने ऐसी किसी घटना से इनकार किया है. पाकिस्तान ने भी आधिकारिक रूप से किसी भी छात्र के मौत की पुष्टि नहीं की है. पाकिस्तानी लड़कियों से रेप की घटना पर भी अभी तक किसी ने प्रतिक्रिया नहीं दी है. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तानी छात्राओं के साथ रेप की घटना हुई है.
इन घटनाों के बीच भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर का एक बयान सामने आया है. उन्होंने किर्गिस्तान में रहने वाले सभी भारतीय छात्रों को इंडियन एंबेसी के टच में रहने को कहा है. उन्होंने कहा कि सरकार हर संभव मदद करेगी. वैसे आपको बता दें कि बिश्केक में भारतीय छात्रों को सम्मान के नजरिए से देखा जाता है.