नई दिल्ली: भारतीय राफेल ने गुरुवार को मिस्र के राफेल के साथ मिलकर ग्रेट पिरामिड के ऊपर उड़ान भरी. इस बीच मिस्र में भारतीय राजदूत अजीत गुप्ते ने राफेल उड़ाने वाली टीम से मुलाकात की और अपनी शुभकामनाएं दीं. गौरतलब है कि भारतीय वायुसेना के राफेल लड़ाकू विमान अमेरिका में एरियल कॉम्बैट ट्रेनिंग एक्सरसाइज रेड फ्लैग में सफलतापूर्वक भाग लेने के बाद भारत लौट रहे हैं.
वापसी के दौरान विमान पुर्तगाल के लाजेस में ईंधन भरने के लिए रुके, जहां पुर्तगाल में भारतीय राजदूत मनीष चौहान ने भारतीय वायुसेना की टीम से बातचीत की और उन्हें मोमेंटो दिए. इसके बाद दल दो टीमों में विभाजित हो गया और मिस्र और ग्रीस की वायु सेना के साथ संयुक्त अभ्यास किया.
वायु सेना ने की पोस्ट
इस संबंध में वायु सेना ने एक सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि ग्रीस के आसमान में भारतीय वायुसेना के राफेल विमानों को हेलेनिक वायुसेना के एफ-16 विमानों के साथ उड़ान भरते देखा गया. अंतरराष्ट्रीय सैन्य सहयोग को बढ़ाने के उद्देश्य से, भारतीय वायुसेना के राफेल विमानों की इस ट्रान्साटलांटिक छलांग ने भविष्य में ऐसे कई समृद्ध अभ्यासों के द्वार खोल दिए हैं.