हजरत साबिर पाक के दर पर पहुंचे मोहम्मद शामी. हरिद्वार (उत्तराखंड): भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Indian Cricketer Mohammed Shami) आज रुड़की के पिरान कलियर पहुंचे, जहां उन्होंने साबिर पाक दरगाह में चादरपोशी और फूल पेश किए. इसी बीच मोहम्मद शमी ने देश और प्रदेश के लिए अमन-चैन की दुआ मांगी. मोहम्मद शमी के साथ खानपुर विधायक उमेश कुमार भी मौजूद रहे.
कलियर में मोहम्मद शमी ने की चादरपोशी :बता दें कि क्रिकेटर मोहम्मद शमी के आने की खबर मिलते ही उनके चाहने वाले उनकी एक झलक पाने के लिए कलियर पहुंच गए. तो वहीं, मोहम्मद शमी ने भी अपने फैंस को मायूस न करते हुए हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया. इसके बाद मोहम्मद शमी दरगाह शरीफ में चादर पेश कर अपने काफिले के साथ रवाना हो गए.
पहले भी हरिद्वार आ चुके हैं मोहम्मद शमी:इससे पहले खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के बुलावे पर भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Indian Cricketer Mohammed Shami) रुड़की पहुंचे थे. इस दौरान उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर मोहम्मद शमी की झलक पाने वाले लोगों की भारी भीड़ जुट गई थी. इसके बाद मोहम्मद शमी रुड़की के नेहरू स्टेडियम पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने क्रिकेट कोच और खिलाड़ियों को सम्मानित किया था.
मोहम्मद शमी ने वर्ल्डकप में बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम: बता दें कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वर्ल्डकप में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. उन्होंने कुल 7 मैच खेले और 24 विकेट लिए. मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले सेमीफाइनल में शानदार गेंदबाजी करके 57 रन देकर 7 विकेट झटके. उनके इस प्रदर्शन ने सभी क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया. वर्ल्डकप में मोहम्मद शमी ने जो रिकॉर्ड बनाया है, वह अब तक भारतीय गेंदबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ विकेट रिकॉर्ड है.
ये भी पढ़ें-