चेन्नई: भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) के महानिदेशक (डीजी) राकेश पाल का रविवार को चेन्नई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पाल ने पिछले साल 19 जुलाई को भारतीय तटरक्षक के 25वें महानिदेशक के रूप में कार्यभार संभाला था.
जानकारी के अनुसार, राकेश पाल को रविवार दोपहर अचानक सीने में दर्द और बेचैनी महसूस हुई, इसके बाद उन्हें चेन्नई के राजीव गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन हार्ट अटैक के कारण शाम में उनका निधन हो गया. सूत्रों ने बताया कि उनके पार्थिव शरीर को आगे की प्रक्रिया के बाद दिल्ली भेजा जाएगा.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने चेन्नई में राकेश पाल को पुष्प चक्र अर्पित श्रद्धांजलि दी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को चेन्नई में तटरक्षक बल के समुद्री बचाव और समन्वय केंद्र की नई इमारत का उद्घाटन किया. इसी समारोह के लिए भारतीय तटरक्षक बल के डीजी राकेश पाल भी चेन्नई में थे.
राजनाथ सिंह ने राकेश पाल के आकस्मिक निधन पर शोक जताया
राजनाथ सिंह ने राकेश पाल के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, चेन्नई में आज भारतीय तटरक्षक के डीजी राकेश पाल के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख हुआ. वह एक योग्य और प्रतिबद्ध अधिकारी थे, जिनके नेतृत्व में आईसीजी ने भारत की समुद्री सुरक्षा को मजबूत करने में महत्वपूर्ण प्रगति की. मैं उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.
केंद्रीय रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने ने भी इंडियन कोस्ट गार्ड के डीजी के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि चेन्नई में आईसीजी के डीजी राकेश पाल के असामयिक निधन पर गहरा दुख हुआ. उनके नेतृत्व में भारत की समुद्री सुरक्षा को मजबूत करने में बड़ी प्रगति हुई. हमारी प्रार्थनाएं परिवार के सदस्यों के साथ हैं. हम दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं.
राकेश पाल कौन थे ?
राकेश पाल को भारतीय तटरक्षक बल में उनके उत्कृष्ट नेतृत्व के लिए अति विशिष्ट सेवा पदक, राष्ट्रपति तटरक्षक पदक और तटरक्षक पदक जैसे तीन पदकों से सम्मानित किया गया था. भारतीय नौसेना अकादमी के पूर्व छात्र राकेश पाल जनवरी 1989 में भारतीय तटरक्षक में शामिल हुए थे. वे 34 वर्षों से सेवा दे रहे थे. वे कमांडर तटरक्षक क्षेत्र (उत्तर पश्चिम), गांधीनगर और नई दिल्ली स्थित तटरक्षक मुख्यालय में उप महानिदेशक (नीति और कार्यक्रम) और अतिरिक्त महानिदेशक तटरक्षक के पदों पर रह चुके हैं. इसके अलावा, उन्होंने तटरक्षक मुख्यालय, दिल्ली में निदेशक (बुनियादी ढांचा और कार्य) और प्रधान निदेशक (प्रशासन) जैसे विभिन्न प्रतिष्ठित स्टाफ पदों पर कार्य किया.
करुणानिधि जन्म शताब्दी समारोह में शामिल हुए राजनाथ
राजनाथ सिंह रविवार को चेन्नई में थे. यहां उन्होंने तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि के जन्म शताब्दी के अवसर पर 100 रुपये का स्मारक सिक्का जारी किया. चेन्नई के कलैवनार एरिना में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने स्मारक सिक्का प्राप्त किया. इस असवर केंद्रीय मंत्री राजनाथ और सीएम स्टालिन ने तमिलनाडु और भारत के लिए करुणानिधि के योगदान को भी साझा किया.
बता दें, तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधि के जन्म शताब्दी के अवसर पर राज्य के मुख्य सचिव शिवदास मीना ने पिछले साल 23 जुलाई को 'करुणानिधि स्मारक सिक्का' जारी करने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा था. इसके बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सिक्के जारी करने के लिए अनुमति पत्र पर हस्ताक्षर किए थे. करुणानिधि स्मारक सिक्का केंद्रीय वित्त मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मुद्रित और जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें-बस की टक्कर में कार के परखच्चे उड़े, माता-पिता और दो बच्चों की मौत