बीकानेर में भारतीय वायू सेना का एयर शो बीकानेर.नाल एयर फोर्स स्टेशन पर भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम के ओर से एयर शो आयोजित हुआ. एयर शो में वायु सैनिकों ने आसमान में एक साथ 11 विमान से फाइटर प्लेन की आकृति बनाकर अपनी टाइमिंग और अनुशासन का शानदार परिचय दिया. आसमान में विमानों के साथ किए गए करतबों को देखकर, वहां मौजूद हर शख्स अचंभित नजर आया.
पूरे शहर में सुनाई देती रही गर्जना : गुरुवार को एयर फोर्स स्टेशन पर सूर्यकिरण शो के दौरान पूरे शहर में इन विमानों की गर्जना सुनाई देती रही. एयर फोर्स ने बीकानेर के लोगों के लिए सूर्य किरण एयर शो का आयोजन किया था. इसे देखने के लिए नाल एयरफोर्स स्टेशन के अंदर आम लोगों को एंट्री दी गई. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग वायु सैनिकों के हौसले और जज्बे को देखने के लिए पहुंचे.
इसे भी पढ़ें-Rajasthan : सूर्य किरण एरोबेटिक टीम का एयर शो, आसमान में एयरफोर्स के विमानों ने दिखाई ताकत
देशभक्ति और एयरफोर्स से जोड़ने के लिए आयोजन :एयरफोर्स की ओर से देश के अलग-अलग शहरों में सूर्यकिरण एयर शो आयोजित किया जाता है और इसका मूल उद्देश्य देशवासियों में एयरफोर्स के प्रति आकर्षण के साथ ही एयर फोर्स से जुड़ने के लिए प्रेरित करना है, ताकि लोग एयर फोर्स के महत्व को समझ सकें.एयर शो के दौरान वायुसैनिकों की ओर से आसमान में दिखाए जा रहे करतबों को देखकर लोगों में उत्साह बनते ही दिख रहा था और लोगों ने कई बार भारत माता की जय के उद्घोष भी लगाए.
जांबाजों ने आसमान में दिखाए हैरतअंगेज करतब 1996 हुई थी सूर्य किरण की स्थापना : वायु सेना के अधिकारियों के मुताबिक 1996 में सूर्य किरण की स्थापना की गई थी. यह टीम इंडियन एयर फोर्स की एरोबेटिक प्रदर्शन टीम है. सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम आसमान में अपने शानदार करतबों के लिए जानी जाती है. इसमें पायलट के साथ ही फ्लाइट कमांडर, एक प्रशासक और क्वालिफाइड फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर होते हैं. उन्होंने बताया कि सूर्य किरण टीम में 13 पायलट होते हैं, जिसमें केवल 9 एक साथ उड़ान भरते हैं. यह टीम देश के कई हिस्सों में एयर शो के जरिए हवाई करतब दिखाती है. अधिकारियों ने बताया कि इस टीम में केवल लड़ाकू विमान उड़ाने वाले पायलटों को ही चुना जाता है.