दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा पर काम कर रहे हैं दोनों देश : विदेश मंत्रालय - PM MODI VISIT TO US

पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा को लेकर दोनों ही देश काम कर रहे हैं. उक्त बातें विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहीं.

US President Donald Trump and PM Narendra Modi
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रप व पीएम नरेंद्र मोदी (file photo-ANI)

By PTI

Published : Jan 31, 2025, 7:39 PM IST

नई दिल्ली : विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि भारत और अमेरिका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जल्द ही अमेरिका यात्रा पर काम कर रहे हैं. मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 27 जनवरी को टेलीफोन पर बातचीत की. पिछले हफ्ते ट्रंप के अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद फोन पर यह उनकी पहली बातचीत थी.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया, ‘‘दोनों पक्ष भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और प्रगाढ़ करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की जल्द से जल्द अमेरिका यात्रा पर काम कर रहे हैं.’’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा की तारीखों की घोषणा उचित समय पर की जाएगी.

तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर काम कर रहे हैं भारत, अमेरिका
भारत ने शुक्रवार को कहा कि वह मुंबई आतंकवादी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के जल्द प्रत्यर्पण के लिए अमेरिकी अधिकारियों के साथ काम कर रहा है.अमेरिका के उच्चतम न्यायालय ने 21 जनवरी को राणा की पुनर्विचार याचिका खारिज कर दी थी, जिससे उसके भारत प्रत्यर्पण का रास्ता साफ हो गया था.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘‘हम अब मुंबई आतंकवादी हमले के आरोपी को शीघ्र भारत प्रत्यर्पित करने के लिए प्रक्रियागत मुद्दों पर अमेरिकी पक्ष के साथ काम कर रहे हैं.’’

ईरान में तीन भारतीय लापता
विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि ईरान में तीन भारतीय नागरिक लापता हो गए हैं. उन्होंने कहा कि भारत ने इस मुद्दे को तेहरान के सामने गंभीरता से उठाया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "ये मामला दिल्ली में ईरानी दूतावास और तेहरान में ईरानी विदेश मंत्रालय के सामने उठाया गया है."

उन्होंने कहा, "विदेश मंत्रालय और तेहरान में भारतीय दूतावास ईरान के अधिकारियों के संपर्क में हैं और लापता नागरिकों का पता लगाने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने में उनकी सहायता का अनुरोध किया गया है."

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी अगले महीने फरवरी में कर सकते हैं व्हाइट हाउस का दौरा!

ABOUT THE AUTHOR

...view details