नई दिल्ली : विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि भारत और अमेरिका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जल्द ही अमेरिका यात्रा पर काम कर रहे हैं. मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 27 जनवरी को टेलीफोन पर बातचीत की. पिछले हफ्ते ट्रंप के अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद फोन पर यह उनकी पहली बातचीत थी.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया, ‘‘दोनों पक्ष भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और प्रगाढ़ करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की जल्द से जल्द अमेरिका यात्रा पर काम कर रहे हैं.’’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा की तारीखों की घोषणा उचित समय पर की जाएगी.
तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर काम कर रहे हैं भारत, अमेरिका
भारत ने शुक्रवार को कहा कि वह मुंबई आतंकवादी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के जल्द प्रत्यर्पण के लिए अमेरिकी अधिकारियों के साथ काम कर रहा है.अमेरिका के उच्चतम न्यायालय ने 21 जनवरी को राणा की पुनर्विचार याचिका खारिज कर दी थी, जिससे उसके भारत प्रत्यर्पण का रास्ता साफ हो गया था.