दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इस देश में 94 फीसदी लोग तलाकशुदा, जानिए भारत में तलाक देने की क्या है दर - Divorce rate - DIVORCE RATE

Divorce rate- भारतीय समाज में शादी काफी महत्व रखता है. ये केवल दो लोगों का नहीं बल्कि दो परिवारों का मिलन है. दूल्हा-दुल्हन जीवनभर एक दूसरे का साथ निभाने का वचन लेते है. और यही वजह है कि दुनिया में सबसे कम तलाक भारत में होता हैं. वहीं, दूसरे तरफ ऐसे भी देश हैं जहां 94 फीसदी लोग तलाकशुदा हैं. जानें भारत में कितने लोग तलाकशुदा है. पढ़ें पूरी खबर...

Divorce rate (Symbolic Photo)
(प्रतीकात्मक फोटो) (Canva)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 3, 2024, 3:42 PM IST

Updated : May 3, 2024, 7:57 PM IST

नई दिल्ली:भारत में तलाक का रेट 1 फीसदी से भी कम है. यह विश्व में सबसे कम है. हालांकि देश में पहले के मुकाबले तलाक के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन फिर भी सभी देशों से पीछे है. दुनिया में कई ऐसे देश है जहां पर 50 फीसदी से ज्यादा लोग तलाकशुदा हैं. तलाक लेने वालों की लिस्ट में पुर्तगाल का रैंक पहला है. यहां 94 फीसदी लोग तलाकशुदा है. वहीं, दूसरे नंबर पर स्पेन है जहां 85 फीसदी महिला-पुरुष तलाकशुदा है. 79 फीसदी तलाकशुदा के साथ लक्जमबर्ग तीसरे स्थान पर है. तलाक लेने वालों के मामले में रुस चौथे स्थान पर है. यहां 73 फीसदी लोग तलाकशुदा हैं. रिश्तों को निभाने में दुनिया में अव्वल भारत में तलाक की दर वैश्विक स्तर पर सबसे कम है.

(प्रतीकात्मक फोटो) (Canva)

ग्लोबल इंडेक्स के आंकड़ों के अनुसार, जो दुनिया भर के आंकड़ों का विश्लेषण करता है, भारत में तलाक की दर प्रभावशाली रूप से कम मात्र 1 फीसदी दर्ज की गई है. भारत के ठीक पीछे वियतनाम 7 फीसदी के साथ दूसरे सबसे कम तलाक रेट का दावा करता है.

(प्रतीकात्मक फोटो) (Canva)

पुर्तगाल में तलाक की रेट सबसे अधिक दर्ज की गई
दुनिया की सबसे ज्यादा तलाक दर यानी 94 फीसदी पुर्तगाल में देखी जाती है. महाद्वीपों के संदर्भ में, यूरोप में तलाक की दर सबसे अधिक दर्ज की जाती है. पुर्तगाल के बाद, स्पेन में तलाक की दर 85 फीसदी है. लक्जमबर्ग, फिनलैंड, बेल्जियम, फ्रांस और स्वीडन सहित कई अन्य यूरोपीय देशों में भी तलाक की दर 50 फीसदी से अधिक दर्ज की गई है. संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा में तलाक की दर समान है, जो लगभग 50 फीसदी है.

(प्रतीकात्मक फोटो) (Canva)

भारत में तलाक
भारत में तलाक जोड़ों के लिए एक चुनौतीपूर्ण है. कानूनी ढांचा किसी के धर्म के आधार पर अलग-अलग होता है.

(प्रतीकात्मक फोटो) (Canva)

ये भी पढ़ें-

Last Updated : May 3, 2024, 7:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details