हिसार :देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल (Savitri Jindal) ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया है. उन्हें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पार्टी का पटका पहनाकर बीजेपी जॉइन करवाया. सावित्री जिंदल के साथ कई कांग्रेसी इस दौरान बीजेपी में शामिल हो गए.
देश की सबसे अमीर महिला बीजेपी में शामिल :ओपी जिंदल ग्रुप की चेयरपर्सन सावित्री जिंदल ने गुरुवार को कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए बीजेपी में शामिल हो गई. उनके बेटे नवीन जिंदल पहले ही बीजेपी में शामिल हो चुके हैं और उन्हें कुरुक्षेत्र से बीजेपी ने लोकसभा का उम्मीदवार बनाया है. तभी से माना जा रहा था कि सावित्री जिंदल भी जल्द ही कांग्रेस को अलविदा कहने वाली है. गुरुवार को हिसार में हरियाणा के मौजूदा सीएम नायब सिंह सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की मौजूदगी में उन्होंने बीजेपी जॉइन कर ली. जब उन्हें पार्टी में शामिल कराया गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें मनोहर लाल खट्टर और नायब सिंह सैनी में राम और भरत का रुप नज़र आता है. मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा के सीएम की कुर्सी नायब सिंह सैनी के लिए छोड़ दी, इससे बड़ी मिसाल क्या कुछ और हो सकती है.
सावित्री जिंदल ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा :आपको बता दें कि बेटे नवीन जिंदल की तरह सावित्री जिंदल नें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म(X) पर कांग्रेस से इस्तीफा देने का ऐलान किया और फिर बीजेपी में शामिल हो गई. सावित्री ने बीजेपी जॉइन करते वक्त कहा कि नवीन जिंदल का बीजेपी में शामिल होने का फैसला पूरे परिवार का था.
पति की मौत के बाद संभाला कारोबार :सावित्री जिंदल की निजी ज़िंदगी की बात करें तो वे फिलहाल 84 साल की है. उनका जन्म असम के तिनसुकिया में हुआ था. 1970 में उनकी शादी जिंदल ग्रुप के प्रमुख ओमप्रकाश जिंदल से हुई. साल 2005 में उनके पति की हेलिकॉप्टर हादसे में मौत हो गई थी. इसके बाद सावित्री जिंदल ने ही पूरा कारोबार संभाला. देश-विदेश में जिंदल ग्रुप का काफी बड़ा कारोबार है. उनके पति ओमप्रकाश जिंदल हरियाणा के हुड्डा सरकार में मंत्री रह चुके हैं. सावित्री जिंदल भी हिसार से विधानसभा चुनाव जीतकर हुड्डा सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुकी है. उनके बेटे नवीन जिंदल भी कुरुक्षेत्र से सांसद रह चुके हैं. साल 2014 में सावित्री जिंदल और नवीन जिंदल दोनों चुनाव हार गए थे. इसके बाद दोनों राजनीति में एक्टिव नज़र नहीं आए. अब दोनों मां-बेटे एक बार फिर से राजनीति में सक्रिय हो गए हैं.