हैदराबाद: भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय संबंध लंबे समय से बेपटरी हैं. सीमा पार से पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के कारण दोनों देशों के बीच लंबे समय से कोई द्विपक्षीय यात्रा नहीं हुई है. पाकिस्तान अपने देश में आतंकियों को पनाह देते हैं और भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल है. हालांकि इसके बावजूद भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय व्यापार जारी है, जो वायु और समुद्री मार्ग से हो रहा है. भारत आज भी पाकिस्तान से कई जरूरी सामान आयात करता है.
इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार भारत द्वारा पाकिस्तान से आयात की जाने वाली मुख्य वस्तुओं में तांबा और तांबे के सामान, फल और ड्राई फ्रूट्स, कपास, सेंधा नमक, सल्फर और मुल्तानी मिट्टी, पत्थर, जैविक रसायन, खनिज ईंधन, प्लास्टिक उत्पाद, ऊन, कांच के बने पदार्थ, चमड़ा और चमड़ से बने सामान आदि शामिल हैं.
पाकिस्तान भी भारत से कई वस्तुओं को इंपोर्ट करता है. जिसमें कपास, जैविक रसायन, पशु चारा सहित खाद्य उत्पाद, खाद्य सब्जियां, प्लास्टिक के सामान, मानव निर्मित रेशा, कॉफी, चाय, मसाले, रंग, तिलहन, डेयरी उत्पाद, फार्मास्यूटिकल्स आदि शामिल हैं.
आर्थिक संकट से जूझ रहा पाकिस्तान भारत को भारी मात्रा में ड्राई फ्रूट्स का निर्यात करता है, जिससे उसे मोटी कमाई होती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान ने भारत को 2017 में लगभग 90 मिलियन डॉलर के फल बेचे थे. एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2022 में पाकिस्तान का भारत को निर्यात 18.1 मिलियन डॉलर था.