चेन्नई : I.N.D.I.A गठबंधन के सहयोगी दल एमडीएमके के वरिष्ठ नेता वाइको ने कहा है कि पार्टी श्रीलंका से कच्चातिवु द्वीप को वापस लेने के पक्ष में है. वरिष्ठ नेता ने रविवार को तिरुचि में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह चाहते हैं कि द्वीप तमिलनाडु को वापस दे दिया जाए. उनकी पार्टी के घोषणापत्र, '24 अधिकारों के लिए नारे' में कच्चातिवु द्वीप की फिर से प्राप्ति के लिए वकालत की गई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर 1974 में द्वीप को श्रीलंका को सौंपने का आरोप लगाया था. इसके बाद कच्चातिवु मुद्दा फिर से सामने आया. उन्होंने द्वीप विवाद पर द्रमुक और कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि तमिलनाडु के सत्तारूढ़ गठबंधन दलों ने राज्य के हितों की रक्षा के लिए कुछ नहीं किया है.
I.N.D.I.A गठबंधन में कांग्रेस के गठबंधन सहयोगी एमडीएमके ने अक्सर कहा है कि कांग्रेस ने बार-बार तमिलनाडु को 'धोखा' दिया है. वाइको ने शनिवार को जारी अपने घोषणापत्र में कहा था कि उनकी पार्टी कुडनकुलम में परमाणु ऊर्जा संयंत्र को बंद करने के पक्ष में है. एमडीएमके चाहती है कि नई शिक्षा नीति को भी खत्म किया जाए.