नई दिल्ली:भारत ने शनिवार को किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर जारी हमलों के बीच नागरिकों से घर के अंदर रहने का आग्रह किया है. यह एडवाइजरी हॉस्टल में एक भीड़ की हिंसा में कई पाकिस्तानी छात्रों के घायल होने के बाद जारी की गई है.
इस संबंध में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने एक्स पर कहा, 'हम अपने छात्रों के संपर्क में हैं. स्थिति फिलहाल शांत है, लेकिन छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे फिलहाल घर के अंदर ही रहें और किसी भी समस्या की स्थिति में दूतावास से संपर्क करें. हमारा 24×7 कॉन्टैक्ट नंबर 0555710041 है
विदेश मंत्री ने छात्रों को दी सलाह
विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने भी छात्रों को दूतावास के साथ लगातार संपर्क में रहने की सलाह दी है. जयशंकर ने कहा, 'बिश्केक में भारतीय छात्रों की सुरक्षा के लिए मॉनिटरिंग की जाए. अब स्थिति कथित तौर पर शांत है, लेकिन छात्रों को दूतावास के साथ नियमित संपर्क में रहने की सलाह दें.
किर्गिस्तान ने हिंसा की खबरों का किया खंडन
किर्गिस्तान ने हिंसा की खबरों का खंडन किया है. किर्गिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि विनाशकारी ताकतें जानबूझकर किर्गिज गणराज्य के हालात के बारे में विदेशी मीडिया और सोशल नेटवर्क के जरिये विशेष रूप से पाकिस्तान के क्षेत्र में गलत जानकारी फैला रही हैं. मंत्रालय ने बताया कि बिश्केक शहर में स्थिति शांत और पूरी तरह नियंत्रण में है. लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने, शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं.