झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

Jharkhand Election 2024: इंडिया गठबंधन के जारी किया घोषणा पत्र, महिला सुरक्षा समेत सात बातों की दी गारंटी - JHARKHAND VIDHAN SABHA CHUNAV 2024

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए इंडिया गठबंधन ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है. क्या है इसमें विशेष बात, जानें इस रिपोर्ट में.

India Alliance releases manifesto for Jharkhand Assembly elections 2024
घोषणा पत्र जारी करते इंडिया गठबंधन के नेता (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 5, 2024, 6:20 PM IST

रांचीः मंगलवार को रांची में सियासी जमावड़ा लगा. इंडिया गठबंधन के आला नेता राजधानी के निजी होटल में एक बड़ा कार्यक्रम किया. इस कार्यक्रम में इंडिया गठबंधन ने झारखंड में चुनाव को लेकर अपना घोषणा पत्र जारी किया. इसके साथ ही यहां इंडिया गठबंधन की एक संयुक्त प्रेस वार्ता भी आयोजित की गयी.

इंडिया गठंबधन की संयुक्त प्रेस वार्ता में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खगड़े, झामुमो कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के साथ इंडिया ब्लॉक में शामिल अन्य दल के नेता भी मौजूद रहे. इन सभी नेताओं ने इंडिया गठबंधन का घोषणा पत्र रिलीज किया. इस घोषणा पत्र में सात गारंटी दी गयी है. जिसमें 1932 आधारित खतियान, मंईयां सम्मान, सामाजिक न्याय, खाद्य सुरक्षा, रोजगार एवं स्वास्थ्य सुरक्षा, शिक्षा और किसान कल्याण की गारंटी दी गयी है.

प्रेस वार्ता को संबोधित करते मल्लिकार्जुन खगड़े (ETV Bharat)

इस संयुक्त प्रेस वार्ता को सबसे पहले सीएम हेमंत सोरेन ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन सरकार ने एक ऐसी लकीर खींची है जो अलग राज्य होने के बेहतरीन कार्य किया है. विपक्ष के षडयंत्रों का जवाब देते हुए हमने सरकार चलाया. हालांकि अभी एक महीने का कार्यकाल अभी बाकी है. आखिर क्या विकट परिस्थिति आई जो चुनाव कराना पड़ा. चुनाव आयोग के पास शक्तियां हैं इसका सम्मान करता हूं. आज दो चरण में चुनाव हो रहे हैं लेकिन इसस पहले पांच चरणों में चुनाव होते थे.

'हम जो कहते हैं वो करते हैं'

वहीं इस प्रेस वार्ता को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी संबोधित किया. यहां हमारी गठबंधन सरकार है जिसके मुखिया हेमंत सोरेन हैं. आज जो सात गारंटी रखी है उसे जनता के बीच लागू करेंगे. जब हम गारंटी की बात करते हैं पीए मोदी और अमित शाह टीका-टिप्पणी करते हैं. हम जो गारंटी देते हैं उसे निभाते हैं. पीए मोदी जो गारंटी देते हैं उसे निभाते नहीं है. एक तो प्रधानमंत्री झूठ पे झूठ बोलते रहे हैं. उन्होंने कहा था कि 100 दिन में यदि नहीं गारंटी पूरा करेंगे तो हमें चौराहे पर सजा देना. हम जुमलेबाजी नहीं करते हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि हमने लैंड एक्वीजिशन का वादा किया उसे लाया. हमने जो यूपीए सरकार में वादा किया उसे लाया. बेंगलुरू में जो हमने कहा था वह वाकई में सच है. हमने वहां पांच गारंटी दिया था उसे निभाया है. झारखंड में जो हम बोले हैं उसे निभा कर रहेंगे. उन्होंने चुनाव आयोग की कार्यशैली पर उठाया सवाल.

इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष ने सिमडेगा की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि वहां एक सुरक्षा का जवान रात में निकलकर एके 47 लेकर गोली चलाता है और लोगों को डराता है. गोली का बौछार होता है. चुनाव आयोग चुप है.

आगे मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री से मैं डिबेट करने को तैयार हूं कहीं भी मैं उनके साथ बहस करने के लिए तैयार हूं. उन्होंने कहा कि अपने वोटों के लिए देश के लोगों को पीएम मोदी, अमित शाह और सीएम योगी बांटने का काम कर रहे हैं.

इसे भी पढे़ं- Jharkhand Election 2024: गृहमंत्री अमित शाह ने जारी किया बीजेपी का घोषणा पत्र

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: भाकपा माले के जारी किया घोषणा पत्र, स्थानीयता और रोजगार विशेष बल

ABOUT THE AUTHOR

...view details