नई दिल्ली:दिल्ली में शुक्रवार को इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ बीजेपी के राष्ट्रीय मुख्यालय पर इंडिया गठबंधन का प्रदर्शन रद्द कर दिया गया. इस बात की जानकारी खुद दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने दी है. हालांकि इसके पीछे की उन्होंने कोई वजह नहीं बताई. इससे पहले गुरुवार को ऐलान किया गया था कि बीजेपी के पंडित दीनदयाल मार्ग पर स्थित मुख्यालय के बाहर इंडिया गठबंधन के नेता प्रदर्शन करेंगे, जिसे लेकर पुलिस सतर्क दिखाई दी.
इस दौरान मंत्री आतिशी ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि गुरुवार को जब अदालत में जब बहस चल रही थी तब ईडी के वकील एसवी राजू ने ईडी के मकसद को अनजाने में सबके सामने रख दिया. उन्होंने कहा कि हमको केजरीवाल को कुछ दिन और रिमांड पर रखने की जरूरत है, क्योंकि केजरीवाल ने अपने फोन का पासवर्ड नहीं बताया है. ईडी ने कुछ ही दिन पहले कहा था कि आबकारी नीति बनने के समय केजरीवाल के पास जो फोन था, वह फोन अरविंद केजरीवाल के पास नहीं मिला. शराब नीति तो साल 2021-22 की है और ईडी कह चुकी है कि जो फोन जब्त किया गया है वह कुछ महीने पुराना है.