दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

INDIA गठबंधन का प्रदर्शन रद्द, आतिशी बोलीं- ED को नहीं, BJP को चाहिए CM के फोन का पासवर्ड - Atishi allegations against ED - ATISHI ALLEGATIONS AGAINST ED

ATISHI ALLEGATIONS AGAINST ED: दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को ईडी के काम के तरीके पर सवाल उठाया और केजरीवाल के फोन को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए. साथ ही बीजेपी के राष्ट्रीय मुख्यालय पर इंडिया गठबंधन के होने वाले प्रदर्शन के रद्द होने की जानकारी भी दी.

आतिशी का ईडी पर गंभीर आरोप
आतिशी का ईडी पर गंभीर आरोप

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 29, 2024, 2:11 PM IST

Updated : Mar 29, 2024, 3:02 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली में शुक्रवार को इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ बीजेपी के राष्ट्रीय मुख्यालय पर इंडिया गठबंधन का प्रदर्शन रद्द कर दिया गया. इस बात की जानकारी खुद दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने दी है. हालांकि इसके पीछे की उन्होंने कोई वजह नहीं बताई. इससे पहले गुरुवार को ऐलान किया गया था कि बीजेपी के पंडित दीनदयाल मार्ग पर स्थित मुख्यालय के बाहर इंडिया गठबंधन के नेता प्रदर्शन करेंगे, जिसे लेकर पुलिस सतर्क दिखाई दी.

इस दौरान मंत्री आतिशी ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि गुरुवार को जब अदालत में जब बहस चल रही थी तब ईडी के वकील एसवी राजू ने ईडी के मकसद को अनजाने में सबके सामने रख दिया. उन्होंने कहा कि हमको केजरीवाल को कुछ दिन और रिमांड पर रखने की जरूरत है, क्योंकि केजरीवाल ने अपने फोन का पासवर्ड नहीं बताया है. ईडी ने कुछ ही दिन पहले कहा था कि आबकारी नीति बनने के समय केजरीवाल के पास जो फोन था, वह फोन अरविंद केजरीवाल के पास नहीं मिला. शराब नीति तो साल 2021-22 की है और ईडी कह चुकी है कि जो फोन जब्त किया गया है वह कुछ महीने पुराना है.

ये भी पढ़ें :आज से 'केजरीवाल को आर्शीवाद' अभियान शुरू, सुनीता केजरीवाल ने जारी किया व्हॉट्सऐप नंबर - Sunita Kejriwal Press Confrence

उन्होंने कहा कि ईडी बताए कि कुछ महीने पुराने फोन को वह क्यों देखना चाहती है. उस फोन के अंदर तो लोकसभा चुनाव लड़ने की रणनीति मिलेगी, इंडिया गठबंधन के साथ केजरीवाल क्या बात कर रहे हैं वह मिलेंगी लोकसभा क्षेत्र के हिसाब का सर्वे मिलेगा जहां पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ रही है. ईडी को केजरीवाल के फोन का पासवर्ड नहीं, बल्कि बीजेपी को केजरीवाल के फोन का पासवर्ड चाहिए. इंडिया गठबंधन में देश भर में जो चुनावी सर्वे कार्रवाई वह सर्वे क्या कहता है, उसकी जानकारी उन्हें चाहिए.

ये भी पढ़ें :आप प्रत्याशी सहीराम पहलवान ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा- दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की हो रही है साजिश - AAP Leader Sahiram Pahalwan

Last Updated : Mar 29, 2024, 3:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details