दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

WATCH : NEWSTIME में फटाफट अंदाज में देखिए आज दिन-भर की 10 बड़ी खबरें

I.N.D.I.A. Alliance Grand Rally, बिहार में I.N.D.I.A. गठबंधन की पहली रैली का आयोजन किया गया, जहां RJD, कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों की ताकत देखने को मिली. वहीं बिलकिस बानो रेप मामले में दो दोषियों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. इसके अलावा अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग में बॉलीवुड के तीनों खान एक साथ स्टेज पर परफॉर्म करते नजर आए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 3, 2024, 8:46 PM IST

हैदराबाद : ये हैं रविवार, 3 मार्च की दिनभर की 10 बड़ी खबरें...

  1. बिहार के गांधी मैदान में महागठबंधन की जन विश्वास महारैली हुई. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर RJD, कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों ने इस रैली में पूरी ताकत झोंक दी. रैली में लालू यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी हिंदू नहीं हैं. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को भी पलटूराम कहा.
  2. बिलकिस बानो रेप मामले के दो दोषियों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. दोषियों ने मामले को बड़ी पीठ में स्थानांतरित करने का अनुरोध किया है. उन्होंने यह याचिका दो पीठों की अलग-अलग टिप्पणियों का हवाला देते हुए दायर की है.
  3. जम्मू- कश्मीर और लद्दाख के उच्च न्यायालय ने दो महीने की सख्त समय सीमा के भीतर एक या एक से अधिक वक्फ न्यायाधिकरणों की स्थापना करने का निर्देश दिया है. बोर्ड के खिलाफ विवाद वाले व्यक्तियों की समस्याओं का हल निकालने के उद्देश्य से कोर्ट ने यह आदेश दिया.
  4. भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह ने लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि पार्टी नेतृत्व का दिल से आभार, लेकिन आसनसोल लोकसभा से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा.
  5. दिल्ली की चांदनी चौक लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद डॉ. हर्षवर्धन ने राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. इससे पहले पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर और झारखंड के हजारीबाग से सांसद जयंत सिन्हा ने भी राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान किया था.
  6. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सुपर मंगलवार की प्राइमरी से पहले अभियान भाषण में राष्ट्रपति जो बाइडेन पर 'संयुक्त राज्य अमेरिका को उखाड़ फेंकने की साजिश' रचने का आरोप लगाया. उन्होंने जो बाइडेन को लोकतंत्र पर वास्तविक खतरा बताया.
  7. ई-कॉमर्स प्रमुख फ्लिपकार्ट ने एक्सिस बैंक के साथ साझेदारी कर यूपीआई सेवा लॉन्च की है. फ्लिपकार्ट इस रोलआउट के साथ थर्ड-पार्टी UPI ऐप्स पर निर्भरता कम करने की योजना बना रहा है.
  8. भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में फायदा मिला है. ऑस्ट्रेलिया की न्यूजीलैंड पर जीत के साथ टीम इंडिया नंबर 1 पर पहुंच गई है.
  9. अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग में बी-टाउन के तीनों खान स्टेज पर एक साथ परफॉर्म करते नजर आए. शाहरुख, सलमान और आमिर के अलावा कई अन्य बॉलीवुड सितारे भी पार्टी में शामिल हुए.
  10. अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग के लिए साउथ के मेगास्टार रजनीकांत फैमिली संग जामनगर पहुंचे. एयरपोर्ट से 'थलाइवा' की तस्वीरें सामने आई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details