नई दिल्ली: भारत में लोकसभा चुनाव 2024 चल रहे हैं. इस बार देशभर में 7 चरण में वोटिंग होनी है. अब तक चार चरण का मतदान हो चुका है, जबकि अंतिम तीन फेज की वोटिंग अभी होना बाकी है. लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में लोग बढ़-चढ़ भाग ले रहे हैं और पोलिंग बूथ पर वोट डालने जा रहे हैं.
वोट डालने के दौरान पूलिंग बूथ पर बैठा अधिकारी वोटर की उंगली पर स्याही लगा देता है. यह स्याही इस बात का प्रमाण होती है कि वोटर ने अपने वोट डाल दिया है. इस स्याही की खास बात यह है कि इसका दाग जल्दी नहीं मिटता. इतना ही नहीं शुरू में यह बैंगनी कलर की दिखती है, लेकिन वक्त गुजरने के साथ-साथ ही यह काले रंग की हो जाती है.
इसे स्याही को इंडेलिबल इंक के नाम से जाना जाता है. भारत ही नहीं दुनिया के कई देशों में इसका इस्तेमाल किया जाता है. वोटिंग के बाद उंगली पर स्याही लगाकर यह चिन्हित किया जाता है कि कोई भी वोटर एक बार मतदान करने के बाद दोबारा वोट न डाल सके. खास बात यह है कि भारत दुनियाभर के अधिकांश देशों में इस स्याही को सप्लाई करता है.