कुशीनगर :नेबुआ नौरंगीया इलाके में हुई एक अनोखी शादी लोगों के लिए नजीर बन गई. बैंक कर्मी दूल्हे ने संविधान को साक्षी मानकर युवती के साथ सात फेरे लिए. दोनों संविधान को हाथ में लिए स्टेज पर बैठे रहे. इसके बाद दूल्हे ने दहेज में ससुरालियों से 11 पौधे मांगे. बारात बिहार से आई थी. दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने वालों की भीड़ लगी रही.
बिहार के देवीपुर निवासी रिटायर सरकारी कर्मी फेंकू चौधरी का बेटा प्रदीप एक बैंक में कैशियर है. उसकी शादी के लिए कई भारी भरकम दहेज वाले रिश्ते आ रहे थे. प्रदीप और उसके पिता दहेज प्रथा के खिलाफ थे. वे सिर्फ संस्कारी परिवार से रिश्ता जोड़ना चाहते थे. बाद में प्रदीप की शादी कुशीनगर के नेबुआ नौरंगीया इलाके के सुरजनगर के रहने वाले बिल्डिंग मैटेरियल कारोबारी सुरेंद्र चौधरी की पुत्री जानकी से तय हो गई.
तय हुआ कि शादी में युवक वधू पक्ष से दहेज के रूप में पीपल, नीम सहित अन्य प्रजाति के महज 11 पौधे ही लेगा. इसके बाद रविवार को प्रदीप बारात लेकर बिहार से कुशीनगर पहुंचा. इसके बाद प्रदीप और जानकी की शादी वैदिक मंत्रों की जगह देश के संविधान व डॉ. भीमराव आंबेडकर की तस्वीर को साक्षी मानकर कराई गई. दोनों ने संविधान हाथ में लेकर सात फेरे लिए. जिसने भी दूल्हा-दुल्हन का यह अंदाज देखा वह हैरान रह गया.