दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आधार अपडेट करवाने के बाद मिलने का है इंतजार, तो जान लें कितनी दिनों में होगी डिलीवरी? - UIDAI - UIDAI

Aadhar Update: हाल ही में सरकार ने निर्देश जारी किए थे कि जिन नागरिकों के आधार कार्ड बने हुए 10 साल पूरे हो गए हैं, उनको अब फिर से अपना आधार कार्ड अपडेट करना जरूरी है. इसलिए लोग आजकल अपने आधार कार्ड को अपडेट करवा रहें हैं.

आधार अपडेट
आधार अपडेट (Getty Images)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 29, 2024, 12:15 PM IST

नई दिल्ली: आज आधार सबसे अहम डॉक्यूमेंट बन गया है. आज के समय लगभग सभी सरकारी काम के लिए आधार का इस्तेमाल किया जाता है. इतना ही नहीं सिम खरीदने से लेकर बैंक अकाउंट ओपन करने तक आज आधार की जरूरत पड़ती है.

बता दें कि आधार कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है, जिसमें पहचान के लिए स्पेसिफिक 12 अंकों की संख्या होती है. इतना ही नहीं देश प्रत्येक नागरिक को इस दस्तावेज को बनाना अनिवार्य है. हालांकि, यह नागरिकता का प्रमाण नहीं होता है.

हाल ही में सरकार ने निर्देश जारी किए थे कि जिन नागरिकों के आधार कार्ड बने हुए 10 साल पूरे हो गए हैं, उनको अब फिर से अपना आधार कार्ड अपडेट करना जरूरी है. इसलिए लोग आजकल अपने आधार कार्ड को अपडेट करवा रहें हैं. ऐसे में सवाल यह है कि अगर किसी शख्स ने अपने आधार में कुछ बदलाव करवाया है तो उसको नया आधार कितने दिन में मिलेगा.

आधार कार्ड अपडेट के बाद डिलीवर कब होता है?
अगर आपने अपना आधार कार्ड अपडेट कराया है और इसमें आप कुछ जानकारी चेंज की है तो आपके आधार को अपडेट होने में 30 दिन तक का टाइम लग सकता है. बता दें कि जब भी आपका आधार अपडेट हो जाएगा तो उसे आपके घर डिलीवर कर दिया जाता है. गौरतलब है कि अगर आपने आधार कार्ड को अपडेट करने के बाद ऑर्डर करके मंगाया है तो इसे आपके घर पहुंचने में 5 से 15 दिन का समय लग सकता है.

आधार कार्ड अपडेट कैसे करें?
सबसे पहले https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ पर जाएं. अपने आधार नंबर और ओटीपी का उपयोग करके पोर्टल पर लॉगिन करें. अपने आधार में पता अपडेट करें विकल्प पर क्लिक करें. यहां ऑनलाइन आधार अपडेट का वह प्रकार चुनें जिसे आप करना चाहते हैं .

अब डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग का उपयोग करके 50 रुपये का ऑनलाइन अपडेट शुल्क का भुगतान करें. आपको एक सेवा अनुरोध संख्या (SRN) प्राप्त होगी, जिसका उपयोग आप अपने अपडेट अनुरोध को ट्रैक करने या यूआईडीएआई हेल्पडेस्क के साथ भविष्य में किसी भी संचार के लिए कर सकते हैं.

यूआईडीएआई द्वारा आपके अनुरोध का वेरिफिकेशन किए जाने के बाद आपको नामांकन आईडी युक्त एक एसएमएस अधिसूचना प्राप्त होगी और जांच के बाद आपका अपडेटेड आधार जारी कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- आधार कार्ड से जुड़े अपराध करने वाले सावधान! अगर किए ये काम तो होगी जेल, लगेगा 1 लाख तक का जुर्माना

ABOUT THE AUTHOR

...view details