नई दिल्ली: आज आधार सबसे अहम डॉक्यूमेंट बन गया है. आज के समय लगभग सभी सरकारी काम के लिए आधार का इस्तेमाल किया जाता है. इतना ही नहीं सिम खरीदने से लेकर बैंक अकाउंट ओपन करने तक आज आधार की जरूरत पड़ती है.
बता दें कि आधार कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है, जिसमें पहचान के लिए स्पेसिफिक 12 अंकों की संख्या होती है. इतना ही नहीं देश प्रत्येक नागरिक को इस दस्तावेज को बनाना अनिवार्य है. हालांकि, यह नागरिकता का प्रमाण नहीं होता है.
हाल ही में सरकार ने निर्देश जारी किए थे कि जिन नागरिकों के आधार कार्ड बने हुए 10 साल पूरे हो गए हैं, उनको अब फिर से अपना आधार कार्ड अपडेट करना जरूरी है. इसलिए लोग आजकल अपने आधार कार्ड को अपडेट करवा रहें हैं. ऐसे में सवाल यह है कि अगर किसी शख्स ने अपने आधार में कुछ बदलाव करवाया है तो उसको नया आधार कितने दिन में मिलेगा.
आधार कार्ड अपडेट के बाद डिलीवर कब होता है?
अगर आपने अपना आधार कार्ड अपडेट कराया है और इसमें आप कुछ जानकारी चेंज की है तो आपके आधार को अपडेट होने में 30 दिन तक का टाइम लग सकता है. बता दें कि जब भी आपका आधार अपडेट हो जाएगा तो उसे आपके घर डिलीवर कर दिया जाता है. गौरतलब है कि अगर आपने आधार कार्ड को अपडेट करने के बाद ऑर्डर करके मंगाया है तो इसे आपके घर पहुंचने में 5 से 15 दिन का समय लग सकता है.