अमरावती: आंध्र प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है. विशाखापट्टनम में भी कमोबेश यही हाल है. इससे पहले भारतीय मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया था कि शनिवार को राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. विभाग ने कहा उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिणी ओडिशा के पास बंगाल की खाड़ी के पश्चिम मध्य और उससे सटे उत्तर-पश्चिम में बना कम दबाव का क्षेत्र शनिवार सुबह 5:30 बजे पश्चिम और उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़कर दबाव में बदल गया. ताजा जानकारी के मुताबिक भारी बारिश से करीब 9 लोगों की मौत हुई है.
ताजा जानकारी के मुताबिक हालात को देखते हुए विशाखापट्टनम के सभी स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है. कलेक्टर हरेंधीरा प्रसाद ने यह आदेश दिए. विशाखापट्टनम के आलावा एनटीआर जिले में भारी बारिश की खबर मिली है. यहां भी सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. भारी बारिश के चलते ए. कोंडुरु मंडल कृष्णराउपलेम-केश्याथंडा नदी में बाढ़ का स्तर बढ़ गया है. इससे यातायात बाधित हुआ है. प्रकाशम बैराज के सभी 70 गेट खोले जा रहे हैं और 3,32,374 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. वहीं, कृष्णा नदी के आसपास क्षेत्रों को अलर्ट कर दिया है. प्रकाशम जिले के मरकापुरम और यारागोंडापलेम में शुक्रवार रात से तेज बारिश हो रही है.