मुंबई: महाराष्ट्र के बीड जिले में संतोष देशमुख हत्याकांड को लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि संतोष देशमुख हत्याकांड का मामला काफी गंभीर है. इसलिए बीड जिले को पर्यटन स्थल बनाकर बदनाम न करें.
सीएम फडणवीस ने कहा, "कांग्रेस पार्टी अच्छी तरह जानती है कि ईवीएम से छेड़छाड़ नहीं की जा सकती. आज तक कोई भी ईवीएम से छेड़छाड़ नहीं कर पाया, चाहे उन्होंने कितनी भी चुनौती क्यों न दी हो. चुनाव आयोग ने स्पष्ट जवाब दिए हैं और कांग्रेस कुछ भी साबित नहीं कर पाई है.
कांग्रेस पर साधा निशाना
उन्होंने कहा," जब वे चुनाव हारते हैं, तो ईवीएम की बात करते हैं, लेकिन जब वे जीतते हैं, तो कहते हैं कि लोकतंत्र जीत गया है. हालांकि, कांग्रेस को मुझसे या चुनाव आयोग से कोई जवाब नहीं चाहिए. इसका जवाब ओम बिरला ने दिया, जिन्होंने साफ कहा कि कांग्रेस ईवीएम को दोष देना बंद करे..."
अवैध रूप से रह रहे बंग्लादेशी नागरिकों को निकाला जाएगा
वहीं, जब उनसे अवैध रूप से रह रहे बंग्लादेशी नागरिकों के बारे में पूछा गया तोसीएम फडणवीस ने कहा कि राज्य में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों को बाहर निकाला जाएगा. कल्याण और उसके आसपास से बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया है. राज्य के अन्य हिस्सों में भी बांग्लादेशी नागरिक अवैध रूप से रह रहे हैं. इन्हें राज्य से बाहर निकाला जाएगा.
मुख्यमंत्री ने कहा, "राज्य में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को वापस भेजा जाएगा. बांग्लादेशी नागरिकों की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."
संजय राउत ने बोला सरकार पर हमला
इससे पहले शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने बीड मामले को लेकर सरकार पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीड में ऐसी स्थिति है कि वहां राष्ट्रपति शासन लागू कर देना चाहिए. संजय राउत ने आलोचना की कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को धनंजय मुंडे के साथ बीड के हालात देखने जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें- आंबेडकर विवाद के बीच NDA की 'टी पार्टी', सहयोगी दलों को विवाद से दूर रहने की सलाह