कोलकाता: आईआईटी-खड़गपुर के तीसरे साल में पढ़ाई कर रहा एक छात्र अपने हॉस्टल के कमरे में मृत पाया गया. इस बारे में अधिकारियों ने सोमवार को जानकारी दी. वहीं इस संबंध में पुलिस ने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है. वहीं मेदिनीपुर की सांसद जून मालिया ने कहा कि वह इस मुद्दे को संसद में उठाना चाहती हैं.
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्र शॉन मलिक (21) को उसके माता-पिता ने 'आजाद हॉल' के कमरा नंबर 302 में मृत पाया, जो रविवार को उससे मिलने आए थे.
अधिकारी ने बताया कि बार-बार फोन करने पर भी जब उसने कोई जवाब नहीं दिया तो उसके माता-पिता और संस्थान के कर्मचारियों को छात्रावास के कमरे का दरवाजा जबरन खोलना पड़ा. सूचना मिलने पर खड़गपुर टाउन थाने की एक टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दासपुर थाना क्षेत्र के खुकुरदाहा इलाके का रहने वाला था. वह एक विनम्र और अच्छे व्यवहार वाला लड़का था. संस्थान के अधिकारियों ने बताया कि शॉन एक प्रतिभाशाली छात्र था, उसके सभी शिक्षक उससे प्यार करते थे और वह ड्रामा क्लब से जुड़ा हुआ था.