सुकमा:जगरगुंडा थाना इलाके के भीमापुरम गांव की दो महिलाएं नक्सलियों के रखे आईईडी की चपेट में आने से बुरी तरह से जख्मी हो गई हैं. घायल महिलाओं को तत्काल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटना की पुष्टि खुद जिले के एसपी किरण चव्हाण ने की है. बताया जा रहा है कि माओवादियों ने बम को ग्रामीण के घर में रखा था. माओवादियों के रखे बम की चपेट में आने दोनों महिलाएं जख्मी हो गईं.
जगरगुंडा में माओवादियों के लगाए IED में ट्रैप हुईं दो महिलाएं, लाल आतंक का काला चेहरा आया सामने - IED blast in Jagargunda
बस्तर में माओवादियों का काला चेहरा एक बार फिर सामने आया है. नक्सलियों के रखे बम की चपेट में आने से दो महिलाएं बुरी तरह से जख्मी हो गईं हैं. घटना की पुष्टि एसपी किरण चव्हाण ने की है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : May 26, 2024, 1:21 PM IST
|Updated : May 26, 2024, 1:48 PM IST
नक्सलियों के रखे IED की चपेट में आईं दो महिलाएं: बम की चपेट में आने से एक महिला का पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया है. जबकी दूसरी महिला भी बुरी तरह से जख्मी है. नक्सली अक्सर जवानों को निशाना बनाने के लिए जंगल में आईईडी को लगा देते हैं. जवान जब जंगल में सर्चिंग के लिए निकलते हैं तो उसके एंबुश में फंसकर जख्मी हो जाते हैं. नक्सलियों ने बम को प्लांट करने से पहले ग्रामीण के घर में छिपाकर रखा था जिससे धमाका हो गया और उसकी चपेट में दो महिलाएं आ गईं
बस्तर में चल रहा है सघन सर्चिंग अभियान: हादसे के बाद इलाके में जवानों ने सर्चिंग तेज कर दी है. पूरे बस्तर में इन दिनों नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. नक्सल विरोधी अभियान के चलते नक्सली बस्तर के सीमित क्षेत्रों में सिमटते जा रहे हैं. जवानों के बढ़ते दबाव के चलते माओवादी बौखलाहट में इस तरह की कायराना करतूत को अंजाम दे रहे हैं.