छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट, CRPF के 5 जवान घायल, बम डिफ्यूज करते समय हुआ धमाका - BIJAPUR IED BLAST - BIJAPUR IED BLAST

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर के बीजापुर से आईईडी ब्लास्ट की घटना सामने आई है. नक्सलियों के लगाए आईईडी बम की चपेट में आने से सीआरपीएफ के 5 जवान घायल हो गए हैं. इस घटना की पुष्टि बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने की है.

BIJAPUR IED BLAST
बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 29, 2024, 9:44 AM IST

Updated : Sep 29, 2024, 10:55 AM IST

बीजापुर : नक्सल प्रभावित बीजापुर के तर्रेम थाना क्षेत्र में नक्सली मोर्चे पर तैनात सुरक्षाबल के जवान नक्सलियों के लगाए IED की चपेट में आ गए हैं. आईईडी ब्लास्ट होने से 5 जवान जवान घायल हो गए हैं. घायल जवानों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है. ब्लास्ट में घायल होने की पुष्टि बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने की है.

IED डिफ्यूज करते वक्त हुआ ब्लास्ट : जानकारी के मुताबिक, बीजापुर जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र में यह आईईडी ब्लास्ट हुआ है. आज रविवार की सुबह चिन्नागेलूर सीआरपीएफ कैम्प से सीआरपीएफ के जवान एरिया डोमिनेशन के लिए क्षेत्र में निकले हुए थे. इसी दौरान चिन्नागेलूर सीआरपीएफ कैम्प से करीब 350 मीटर की दूरी पर नक्सलियों का लगाया आईईडी बम मिला. सुरक्षाकर्मियों की एक टीम आईईडी का पता लगाने और उन्हें नष्ट करने में जुटी हुई थी. इसी दौरान सुरक्षाकर्मियों ने प्रेशर आईईडी से जुड़ा एक तार देखा. जब वे तार से जुड़े बम की तलाश कर रहे थे, तो उसमें विस्फोट हो गया और पांच जवान घायल हो गए.

बीजापुर एएसपी चंद्रकांत गवर्णा ने की पुष्टि (ETV Bharat Chhattisgarh)

डिमाईनिंग के दौरान IED डिफ्यूज करते वक्त ब्लास्ट होने से पांच जवानों को सामान्य चोटें आई है. घायल जवानों को प्राथमिक उपचार के बाद उचित इलाज के लिए बीजापुर जिला मुख्यालय लाया गया. जहां उनका उपचार जारी है. घायल जवानों कों रायपुर हेलीकाप्टर से रिफर किये जाने की तैयारी की जा रही है. : चंद्रकांत गौवर्ना, एएसपी, बीजापुर

घायल जवानों को किया रायपुर रेफर : आईईडी ब्लास्ट में घायल जवानों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बीजापुर लाया गया. यहां घायलों का इपचार किया गया. जिसके बाद उचित इलाज के लिए हेलीकाप्टर से रायपुर रवाना किया गया है. बताया जा रहा है कि सभी घायल जवान खतरे से बाहर हैं.

आईईडी ब्लास्ट में घायल हुए जवान : बीजापुर जिले में आज हुए आईईडी ब्लास्ट में घायल होने वाले सभी घायल सीआरपीएफ 153वीं बटालियन के जवान हैं. जिनमें एसी साकेत, इंस्पेक्टर संजय, सिटी/डीएच पवन कल्याण, सिटी/ जीडी लोचन मोहता और सीटी/जीडी डुले राजेन्द्र शामिल हैं.

बस्तर में NIA का सर्च ऑपरेशन, सेना के जवान की हत्या से जुड़े केस में एक्शन - NIA conducts search operation
छत्तीसगढ़ में बदलने वाला है मौसम का मिजाज, जान लीजिए अपने शहर का ताजा हाल - Chhattisgarh Weather Forecast
बीजापुर के पोटा केबिन में अज्ञात बीमारी से छात्र की मौत, हरकत में जिला प्रशासन - Student of Bijapur Pota Cabin dies
Last Updated : Sep 29, 2024, 10:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details