नई दिल्ली: देश भर में ईद-उल-फितर धूमधाम से मनाई जा रही है दिल्ली के जामा मस्जिद पर बहुत बड़ी तादाद में लोग इक्ट्ठा हुए और नमाज अता की. ईद की नमाज के बाद सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाइयां दी. बच्चे इस मौके पर काफी खुश नजर आ रहे हैं. बड़े, बुजुर्ग सभी अल्लाह ताला का शुक्रिया करते दिखाई दिये. दिल्ली के जामा मस्जिद से बहुत ही खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरों को देख आपका दिल भी खुशी से झूम जायेगा. जामा मस्जिद भी छोटे-छोटे बच्चे ईद के मौके पर एक दूसरे को गले लगाते दिखे. इनकी तस्वीरें दिल को छू लेने वाली हैं. वहीं ईद के मौके पर बड़े-बुजुर्गों ने बच्चों को ईद मुबारकबाद दी और उन्हें गले लगाकर उनसे स्नेह जताया.
इंद्रलोक में पढ़ी गई ईद की नमाज
आज सुबह से ही इंद्रलोक मस्जिद में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है. लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी. बीते दिनों हुए तनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में यहां पुलिस बल भी तैनात किया गया है. इस मौके पर मीठी सेवई और अलग-अलग पकवान बनाए जाते हैं. पुलिस के अधिकारी खुद मौके पर मौजूद रहे.डीसीपी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के पूरे इंतजाम किये गये हैं.
इंद्रलोक में पढ़ी गई ईद की नमाज उत्तम नगर में भी ईद का जश्न
दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले के अलग-अलग इलाकों में भी गुरुवार सुबह से ईद के मौके पर लोग मस्जिदों में पहुंच रहे हैं और नमाज अदा कर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं. उत्तमनगर में भी ईद के मौके पर लोग एक दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद दे रहे हैं.
मंगोलपुरी में ईद की धूम
दिल्ली के मंगोलपुरी में भी ईद के पर्व की धूम दिख रही है, यहां कुछ ऐसी तस्वीर देखने को मिली, जहां लोगों ने ईद की नमाज अदा की और एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी. मंगोलपुरी में भी लोगों ने इस पाक दिन पर भाईचारे के इस त्यौहार में लोगों के बीच खुशियां बाटते हुए नमाज अदा की. तो वहीं दूसरी ओर मंगोलपुरी के ही कई इलाको में इस दिन विशेष साज सजावट भी देखने को मिली. गौरतलब है कि बाहरी दिल्ली का मंगोलपुरी इलाका जो काफी संवेदनशील भी माना जाता है, ऐसे में यहां पर बड़े ही शांति व्यवस्था के साथ लोगों ने नमाज अदा की. नमाज के बाद घर जाकर मीठा खाने का रिवाज होता है. इसके अलावा इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोग एक दूसरे के घर जाते हैं और मीठा खाकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते हैं.
मंगोलपुरी में लोगों ने गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी ये भी पढ़ें-जानें कैसे होता है चांद का दीदार और रमजान की ईद का ऐलान! - Ramadan 2024