दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

IAS बेटी के बाद मां भी विवादों में फंसी, किसानों को दी धमकी, लहराई पिस्टल - IAS Pooja Khedkar - IAS POOJA KHEDKAR

IAS Pooja Khedkar: ट्रेनी आईएएस बेटी पूजा खेडकर के विवाद के बाद मां भी नए बवाल में फंसती नजर आ रही हैं. उन्होंने किसानों को पिस्टल लहराते हुए धमकी दी है. जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

POOJA KHEDKAR'S MOTHER THREATENED
बेटी के बाद मां भी विवादों में फंसी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 12, 2024, 2:21 PM IST

Updated : Jul 12, 2024, 2:58 PM IST

बेटी के बाद मां भी विवादों में फंसी (ETV Bharat)

पुणे: महाराष्ट्र में इन दिनों आईएएस पूजा खेडकर का विवाद काफी चरम पर है. ट्रेनी आईएएस के कई किस्से सामने आ रहे हैं. इन सबके बीच पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वह पिस्टल लेकर कुछ लोगों को धमकाती हुई नजर आ रही हैं. उनका यह वीडियो मराठी भाषा में है और जमीन हड़पने की कोशिश में धमका रही हैं.

अभी तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर सरकारी सेवा में थे. नौकरी के दौरान उन्होंने काफी संपत्ति अर्जित की. उन्होंने मुलशी तहसील में करीब 25 करोड़ की जमीन पर भी जबरन कब्जा किया.

मां ने बंदूक लहराकर दी धमकी
इससे इतर पूजा खेडकर की मां भी दबंगई दिखाते नजर आईं. मनोरमा खेडकर ने पहले किसानों की जमीन हड़प ली, जब इन लोगों ने इसका विरोध किया तो ये बाउंसरों के साथ उनके पास गईं और पिस्टल लहराते हुए धमकी देने लगीं. वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह वह खुलेआम पिस्टल तान रही हैं. इससे सत्ता के दुरुपयोग को लेकर तमाम सवाल भी उठ रहे हैं. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में नाराजगी है और उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

वायरल वीडियो पर दी सफाई
खेडकर परिवार के वकील रविंद्र सुतार ने वायरल वीडियो के बारे में सफाई दी है. उन्होंने कहा कि मुलशी में जमीन खेडकर परिवार ने खरीदी है. ट्रेनी आईएएस बेटी की मां मनोरमा जब इस जमीन पर दावा करने गई तो लोगों ने उसे रोक लिया. पौड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है. यह मामला पुणे कोर्ट में है. उन्होंने कहा कि मनोरमा के पास लाइसेंसी पिस्तौल है. यह आत्मरक्षा के लिए है, वहीं, वायरल वीडियो के बारे में वकील ने कहा कि यह जून 2023 का है.

विवादों में रहीं ट्रेनी आईएएस बेटी पूजा खेडकर
अपनी मांगों को लेकर पूजा खेडकर विवादों में बनी हुई हैं. उनकी हरकतों के चलते पीएमओ ने भी संज्ञान लिया है. उनका वाशिम ट्रांसफर कर दिया गया है. पूजा पर आरोप है कि उन्होंने दिव्यांगता और ओबीसी आरक्षण कोटे का दुरुपयोग करके नौकरी प्राप्त की है. ताजा जानकारी के मुताबिक शुक्रवार उन्होंने वाशिम में असिस्टेंट कमिश्नर का कार्यभार संभाल लिया है.

पढ़ें: केंद्र ने आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर से जुड़े विवाद की जांच के लिए पैनल का गठन किया - IAS officer Puja Khedkar Row

पढ़ें:घर, स्टाफ और गाड़ी, कार्यभार संभालने से पहले पूजा खेडकर ने रखी ये डिमांड, वॉट्सऐप चैट से हुआ खुलासा - Pooja Khedkar Controversy

Last Updated : Jul 12, 2024, 2:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details