छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

आई लव चाय, रायपुर में सीएम से बोले अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी, इनवेस्टमेंट पर हुई चर्चा - I LOVE TEA SAYS US AMBASSADOR

अमेरिकी राजदूत और विष्णु देव साय के बीच रक्षा, लॉजिस्टिक्स, आईटी और सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में निवेश पर चर्चा हुई.

I love tea says US Ambassador
इनवेस्टमेंट पर हुई चर्चा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 5, 2025, 8:25 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के सुंदर और प्राकृतिक स्थलों को देखने का मेरा सपना आज सच हुआ. छत्तीसगढ़ आना मेरा सपना था जो आज पूरा हुआ. ये कहना है अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी का. सीएम विष्णु देव साय से मुलाकात के दौरान अमेरिकी राजदूत ने कहा कि मैंने भारत और खासकर छत्तीसगढ़ की संस्कृति के बारे में काफी कुछ पढ़ा है. आज इसे करीब से देखने का मौका मिला. बहुत सुंदर और शांत प्रदेश है. इस सुंदर और शांत प्रदेश के विकास में हम साझेदार बनेंगे.

अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात के दौरान राजदूत गार्सेटी ने राज्य में निवेश को बढ़ावा देने, सांस्कृतिक पहलुओं और आर्थिक संभावनाओं पर विस्तार से बातचीत की. मुख्यमंत्री साय ने उन्हें छत्तीसगढ़ में हो रहे विकास कार्यों और नई औद्योगिक नीति के बारे में बताया. सीएम ने बताया कि कैसे हम यहां पर निवेशकों के लिए अनुकूल वातावरण तैयार कर रहे हैं. साय ने कहा कि हमारा राज्य वैश्विक निवेशकों के लिए खुला है. यहां हर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर विकास हो रहा है, काम चल भी रहे हैं. अमेरिका जैसे मित्र राष्ट्रों का सहयोग हमारे लिए गौरव की बात होगी.

छत्तीसगढ़ की तारीफ: बातचीत के दौरान अमेरिकी राजदूत गार्सेटी ने कहा कि छत्तीसगढ़ बिजली उत्पादन के क्षेत्र में सरप्लस स्टेट है. यहां ऊर्जा, रक्षा, लॉजिस्टिक्स, आईटी और सेमीकंडक्टर जैसे क्षेत्रों में निवेश की अपार संभावनाएं हैं. एरिक गार्सेटी ने कहा कि हम छत्तीसगढ़ में विभिन्न अमेरिकी कंपनियों के निवेश को बढ़ावा देने की दिशा में मिलकर काम करेंगे. छत्तीसगढ़ वैश्विक निवेशकों के लिए एक महत्वपूर्ण डेस्टिनेशन बनेगा. मुख्यमंत्री ने गार्सेटी से कहा कि सभी निवेशकों का छत्तीसगढ़ में स्वागत है.

इनवेस्टमेंट पर हुई चर्चा (ETV Bharat)

बस्तर आने का किया वादा: मुख्यमंत्री साय ने बातचीत के बीच अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी से कहा कि हमारा छत्तीसगढ़ एक सुंदर प्रदेश है. यहां प्रकृति की गोद में बसे मनोरम पर्यटन स्थल हैं. आप छत्तीसगढ़ आए हैं तो बस्तर जरूर घूमें. मुख्यमंत्री के आग्रह पर गार्सेटी ने कहा कि मैं पूरे परिवार के साथ बस्तर जरूर घूमने आऊंगा. गार्सेटी ने कहा कि मेरा मन भी बस्तर को देखने का है.

इनवेस्टमेंट पर हुई चर्चा (ETV Bharat)

कई मुद्दों पर हुई चर्चा:मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री साय और राजदूत गार्सेटी के बीच कई मुद्दों पर बात हुई. मुख्यमंत्री से राजदूत ने कई रोचक सवाल भी किए. सभी सवालों का जवाब सीएम ने बड़ी सहजता के साथ दिया. अमेरिकी राजदूत ने सीएम साय से उनके परिवार के बारे में पूछा और उनका हाल चाल लिया. सीएम ने भी एरिक गार्सेटी के हिंदी सिनेमा और भांगड़ा में दिलचस्पी को लेकर कई सवाल किए. अमेरिकी राजदूत ने कहा कि हम अगली दिवाली एक साथ मनाएंगे.

इनवेस्टमेंट पर हुई चर्चा (ETV Bharat)

छत्तीसगढ़ के विजन पर चर्चा: मुख्यमंत्री से चर्चा में राजदूत ने छत्तीसगढ़ के विकास को लेकर मुख्यमंत्री के विजन और इस दौरान आ रही चुनौतियों पर भी बात की. सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ खनिज संपदा के भण्डार वाला स्टेट है. सीएम ने कहा कि यहां पर कई रेयर अर्थमेटल पाए जाते हैं लिथियम आयन की नीलामी करने वाला देश का पहला राज्य छत्तीसगढ़ है.

इनवेस्टमेंट पर हुई चर्चा (ETV Bharat)

महतारी वंदन योजना की दी जानकारी: सीएम ने कहा कि यहां 44 प्रतिशत वन क्षेत्र मौजूद है. छत्तीसगढ़ के समावेशी विकास के लिए हमारी सरकार लगातार काम कर रही है. साय ने उन्हें हाल ही में राजधानी नई दिल्ली में आयोजित इंवेस्टर मीट की जानकारी दी. सीएम ने बताया कि प्रदेश में 50 हजार करोड़ से अधिक के निवेश के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं. यह प्रदेश की नई औद्योगिक नीति की बड़ी सफलता है. मुख्यमंत्री ने महिला सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही महतारी वंदन योजना के बारे में भी राजदूत को बताया.

इनवेस्टमेंट पर हुई चर्चा (ETV Bharat)

नियद नेल्लानार और लोन वर्राटू: मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश का आदिवासी बाहुल्य बस्तर क्षेत्र नक्सल प्रभावित है. पर तेजी से साथ वहां भी बदलाव हो रहा है. आदिवासियों की जिदंगी को बेहतर बनाने के लिए हम काम कर रहे हैं. सीएम ने राजदूत को नियद नेल्लानार जैसी योजनाओं की भी जानकारी दी. सीएम ने बस्तर ओलंपिक के बारे में भी विस्तार से बताया.

जब राजदूत ने कहा आई लव चाय: सीएम विष्णु देव साय ने जब अमेरिकी राजदूत पूछा कि आप चाय लेंगे या कॉफी तो गार्सेटी ने कहा कि आई लव चाय. मैं चाय ही लूंगा. एरिक गार्सेटी को सीएम विष्णु देव साय ने गुड़ में बने रसगुल्ले भी खिलाए. मुलाकात के अंत में राजदूत को सीएम साय ने छत्तीसगढ़ी शॉल और बेलमेटर की नंदी भेंट की.

छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय का बस्तर दौरा, कुछ देर में पहुंचेंगे जगदलपुर
विष्णु देव साय ने दी नववर्ष 2025 की शुभकामनाएं, कहा - सुख समृद्धि और खुशहाली सबके घर आए
कर्मचारियों को न्यू ईयर गिफ्ट, छत्तीसगढ़ सरकार ने ट्रेवल अलाउंस तीन गुना बढ़ाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details