हैदराबाद: संगठित साइबर अपराध पर शिंकजा कसते हुए हैदराबाद पुलिस ने देशभर के कई राज्यों से 23 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी आरोपी देश के कई राज्यों में धोखधड़ी की गतिविधियों में शामिल थे. साइबर अपराध को खत्म करने के लिए हैदराबाद पुलिस ने आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और गुजरात सहित अलग-अलग राज्यों में अपराधियों के खिलाफ दबिश बढ़ाई है.
बता दें कि, तेलंगाना में 30 और देश के अन्य राज्यों में 328 साइबर अपराध के मामले दर्ज किए गए हैं. साइबर क्राइम डीसीपी कविता ने इस ऑपरेशन के बारे में पूरी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि, साइबर अपराधियों को पकड़ने के लिए बड़ा ऑपरेशन चलाया गया. इस अभियान में पांच विशेष टीमें शामिल थीं. विशेष टीम ने अलग-अलग घोटालों के माध्यम से पीड़ितों से कुल 5 करोड़ 29 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने 23 आरोपियों के पास से सेल फोन, चेकबुक और सिम कार्ड बरामद किए.