हैदराबाद :साइबर अपराध के मामले इन दिनों सामने आ रहे हैं. लेकिन इनमें भी साइबर अपराधी हर दिन नए तरीके से साइबर धोखाधड़ी कर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें नौकरी के नाम पर लोगों को धमकाकर बड़ी रकम वसूल कर ली जा रही है. इसी कड़ी में साइबराबाद पुलिस ने मामले को सुलझाते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने डेटा एंट्री जॉब के नाम पर जाल बिछाकर पीड़ितों को धमकाने और फिर कंपनी के नियमों का उल्लंघन करने और पैसे ऐंठने के सिलसिले में चार लोगों को धर दबोचा. साइबराबाद साइबर क्राइम स्टेशन में एक महिला द्वारा दर्ज की गई शिकायत के मुताबिक आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. बताया जाता है कि फ्लोरा सॉल्यूशंस के नाम पर एक डेटा एंट्री जॉब के जरिए उन लोगों को फंसाया जाता था जो अंशकालिक नौकरी की तलाश में होते थे. फिर पीड़ितों को एक लॉगिन आईडी भेजकर काम करने की सलाह दी जाती थी. वहीं पीड़ितों का कहना है कि काम पूरा होने के बाद भी फर्जी कानूनी नोटिस जारी किए जा रहे हैं कि कर्मचारी नियमों के दायरे में रहकर काम नहीं कर रहा है. फलस्वरूप नियमों का उल्लंघन का हवाला देकर फर्जी कानूनी नोटिस भेजकर पैसे की उगाही की जाती है.