दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चलती बस में एक महिला ने बच्ची को दिया जन्म, प्रसव के दौरान कंडक्टर ने दिखाई मानवता - Giving Birth In RTC Bus Hyderabad - GIVING BIRTH IN RTC BUS HYDERABAD

Giving Birth In RTC Bus Hyderabad: हैदराबाद में एक चलती बस में महिला बस कंडक्टर और यात्री महिलाओं की मदद से एक गर्भवती ने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया. पढ़ें पूरी खबर.

Giving Birth In RTC Bus Hyderabad
चलती RTC की बस में एक महिला ने बच्ची को दिया जन्म (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 5, 2024, 6:09 PM IST

हैदराबाद: तेलंगाना के हैदराबाद में 5 जुलाई को तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (TGSRTC) की बस में एक महिला ने चलती बस में एक बच्ची को जन्म दिया. जानकारी के मुताबिक, मुशीराबाद से 1Z नंबर की बस में यात्रा कर रही गर्भवती महिला को अचानक बहादुरपुरा के पास प्रसव पीड़ा होने लगी. जबतक महिला को अस्पताल ले जाते तबतक रास्ते में ही उसने चलती बस में बच्ची को जन्म दे दिया. प्रसव पीड़ा से परेशान महिला की मदद उस वक्त TGSRTC बस कंडक्टर सरोजा और साथी महिला यात्रियों की ने की.

TGSRTC के प्रबंध निदेशक वीसी सज्जनार ने कंडक्टर सरोजा और बस में अन्य महिला सह-यात्रियों को उनके मानवीय हस्तक्षेप के लिए बधाई दी. बताया जा रहा है कि इस यात्री महिलाएं और कंडक्टर सरोजा की वजह से मां और बच्ची सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि यह सराहनीय है कि RTC कर्मचारी यात्रियों को सुरक्षित रूप से उनके गंतव्य तक पहुंचाते हुए सेवा की भावना दिखा रहे हैं.

TGSRTC MD के अनुसार, शिशु और मां को पास के सरकारी प्रसूति अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका स्वास्थ्य बेहतर हैं, बता दें प्रसव के बाद उन्हें चिकित्सा सहायता के लिए अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है.

इधर, राज्य परिवहन मंत्री पोन्नम प्रभाकर ने इस घटना पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने प्रशंसा करते हुए कहा कि कंडक्टर सरोजा, बस में उपस्थित सभी महिलाओं के कारण और समय पर उपचार के कारण मां और बच्ची सुरक्षित हैं. परिवहन मंत्री ने महिला कंडक्टर की भी प्रशंसा की गई.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details