रामनगर (उत्तराखंड): पिछले साल दिसंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर के लोगों से 'मेक इन इंडिया' की तर्ज पर 'वेड इन इंडिया' जैसा आंदोलन चलाने का आह्वान किया था. पीएम मोदी तब उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (8 दिसंबर 2023) के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे. उनके आह्वान का शानदार असर पड़ा है. नैनीताल जिले में स्थित उत्तराखंड के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल जिम नेशनल कॉर्बेट पार्क के आसपास के रिजॉर्ट में शादी समारोह की बुकिंग का अंबार लग गया है.
कॉर्बेट पार्क एरिया बना वेडिंग डेस्टिनेशन: नैनीताल जिले के रामनगर में स्थित जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क एरिया देश का बड़ा वेडिंग डेस्टिनेशन बन गया है. कॉर्बेट नेशनल पार्क से लगे वेडिंग डेस्टिनेशन न सिर्फ अपने देश में बल्कि विदेशों तक पहचान बना चुके हैं बल्कि आलम ये है कि इस साल की सहालग में यहां 800 से ज्यादा शादी समारोह होने का अनुमान है. दरअसल, जिम कॉर्बेट पार्क और इसके आसपास के सभी होटल और रिजॉर्ट शादी-विवाह समारोह के लिए बुक हो चुके हैं. मार्च-अप्रैल 2025 तक की बुकिंग अभी से हो चुकी है.
टॉप वेडिंग डेस्टिनेशन में शामिल हुई कॉर्बेट नगरी. (VIDEO- ETV BHARAT) 800 शादियों से 500 करोड़ के बिजनेस का अनुमान:प्रकृति की गोद में स्थित कॉर्बेट के रिजॉर्ट और होटलों की सुंदरता देखकर ही लोग अपने लाडले-लाड़ियों के वैवाहिक कार्यक्रम यहां कराने आ रहे हैं. होटल और रिजॉर्ट की बुकिंग के आधार पर यहां इस बार शादी के सीजन में 800 से अधिक वैवाहिक कार्यक्रम होने हैं. ऐसे में अनुमान है कि इन 800 से ज्यादा शादियों से 500 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस भी होगा. फूल कारोबारी व्यवसाय को लेकर उत्साहित हैं.
उत्तराखंड का रामनगर देश का बड़ा वेडिंग डेस्टिनेशन बना (PHOTO- ETV BHARAT) विदेशियों को भी लुभा रहा कॉर्बेट वेडिंग डेस्टिनेशन:विदेशी नागरिक और प्रवासी भी जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में पूरे नंबर दे रहे हैं. यहां आए विदेशियों और प्रवासियों में यहां शादी को लेकर बहुत क्रेज दिखाई दिया. यही कारण है कि अपने परिचितों के बच्चों के वैवाहिक कार्यक्रम में भी विदेशी मेहमान जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क पहुंच रहे हैं.
इस सहालग में रामनगर में 800 शादियां होने का अनुमान है (PHOTO- ETV BHARAT) कॉर्बेट नगरी में हैं 200 से ज्यादा रिजॉर्ट:उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर में स्थित कॉर्बेट पार्क विश्व प्रसिद्ध है. यहां देश-विदेश से लाखों की संख्या में हर वर्ष पर्यटक वन्यजीवों के दीदार, जैव विविधता देखने के लिए पहुंचते हैं. वहीं पर्यटक कॉर्बेट पार्क के लैंडस्केप में लगते 200 से ज्यादा रिसॉर्ट में भी रुकते हैं. इससे यहां रिजॉर्ट स्वामियों के साथ ही इनमें कार्यरत स्थानीय लोगों के साथ ही बाहरी लोगों को भी रोजगार मिलता है.
लोग शादियां कराने के लिए रामनगर के रिसॉर्ट की बुकिंग कर रहे हैं (PHOTO- ETV BHARAT) कॉर्बेट में शादियां कराकर परिजन खुश:कॉर्बेट पार्क में शादी कराने आने वाले और शादियों में शामिल होने आने वाले देसी-विदेशी मेहमान भी प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने को उत्सुक होते हैं. यहां आए लोगों का कहना है कि पीएम मोदी के आह्वान के बाद वह यहां पर वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में पहुंचे हैं. उनको यहां आयोजित शादी में बहुत आनंद आ रहा है. वहीं शादी करने आने वाले दूल्हा-दुल्हन के साथ ही उनके परिजन भी यहां आकर खुश दिखाई दिए.
लोगों को रामनगर वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में भा रहा है (PHOTO- ETV BHARAT) अगले साल मार्च-अप्रैल तक बुकिंग फुल:इस वर्ष से अगले वर्ष 2025 तक की देसी और विदेशी शादियों की एडवांस बुकिंग्स आने पर रिसॉर्ट्स कारोबारी भी खुश नजर आ रहे हैं. होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिमान सिंह का कहना है कि नॉर्थ इंडिया में कॉर्बेट पार्क फेवरेट वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में शामिल हो रहा है. उन्होंने कहा कि हम काफी अच्छी शादियां कर रहे हैं. रामनगर में काफी ब्रांड भी आ रहे हैं. वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में जिम कॉर्बेट एक अच्छा नाम लेकर उभर रहा है. उन्होंने कहा कि 15 लाख से शुरू होकर 80, 90 लाख और जिस हिसाब से आपको फैसिलिटी चाहिए, उस हिसाब से यहां पर आप शादियां कर सकते हैं. उन्होंने कहा जिम कॉर्बेट ऐसा डेस्टिनेशन है, जहां मिडिल क्लास से लेकर हाई क्लास की शादियां कर सकते हैं.
पीएम मोदी का आह्वान रंग ला रहा है (PHOTO- ETV BHARAT) बता दें कि, हाल ही में फेमस टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने भी अपनी शादी के लिए जिम कॉर्बेट के एक रिजॉर्ट को चुना था. उन्होंने बीती 27 अक्टूबर को अपने बॉयफ्रेंड सुमित सूरी संग सात फेरे लिए थे.
ये भी पढ़ें: