छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

सुकमा में गुफा के अंदर नक्सलियों के हथियारों का जखीरा, एक्सप्लोसिव और वेपन बनाने की मशीन बनाने का बड़ा भंडार - SUKMA NAXAL NEWS

सुकमा में सर्च ऑपरेशन के दौरान सीआरपीएफ और कोबरा कमांडो को हथियारों का जखीरा मिला है. जिसे एक गुफा में छिपा कर रखा गया था.

NAXAL ARSENAL IN CAVE SUKMA
सुकमा में एक्सप्लोसिव बरामद (ANI)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 23, 2025, 7:19 AM IST

Updated : Jan 23, 2025, 2:21 PM IST

सुकमा:बुधवार को सुरक्षाबलों को बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी. सुकमा में हाल ही में मेट्टागुड़ा ने नया कैंप खोला गया है. कैंप से 203 कोबरा बटालियन और 131 बटालियन सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम दुलेर क्षेत्र में आरओपी और डेप्ट प्रोटेक्शन ड्यूटी पर निकली थी. इसी दौरान मेटागुडेम और दुलेर गांवों के बीच जंगल में एक गुफा के अंदर जवानों को विस्फोटक सामग्री और हथियार निर्माण उपकरणों का एक बड़ा भंडार मिला है..

गुफा में नक्सलियों का शस्त्रागार:सर्च ऑपरेशन के दौरान जवानों को बुधवार दोपहर करीब 3 बजे मेटागुडेम गांव से करीब 1.5 किमी दूर एक गुफा में नक्सलियों का शस्त्रागार मिला. सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि बरामद शस्त्रागार में साबुन के डिब्बों में पैक 21 इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी), मल्टीपल बैरल ग्रेनेड लॉन्चर (बीजीएल) बम, एक जनरेटर सेट, लेथ मशीन का सामान, बड़ी मात्रा में विस्फोटक बनाने की सामग्री, बंदूक निर्माण के उपकरण, गैस वेल्डिंग के लिए बड़े आकार के ऑक्सीजन गैस सिलेंडर, कार्बाइड टैंक, सोलर होम लाइटिंग सिस्टम कैबिनेट की बॉडी, होंडा जेन सेट 1000 EBK, होंडा जेन सेट 1000 EBK-01, बीजीएल बम आयरन टेल यूनिट, फायर ब्लोअर, मगरमच्छ क्लिप, ग्रीस और मेडिकल का सामान मिला है. सुकमा आधिकारिक जानकारी के मुताबिक बरामद आईईडी का वजन करीब 250 ग्राम है.

सुकमा में गुफा के अंदर हथियार और विस्फोटक (ETV Bharat Chhattisgarh)

बीजापुर में 8 IED की सीरीज:इससे पहले मंगलवार को बीजापुर में गंगालूर के मुतवेंडी सेएंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बल के जवानों को 5-5 किलोग्राम के 8 IED मिले. आईईडी पीडिया रोड के कच्चे मार्ग में स्टील बॉक्स में पैक कर लगाया गया था. नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए सभी आईईडी सीरीज में लगाया था. बीजापुर की बीडीएस टीम ने सभी IED को सुरक्षित डिफ्यूज किया.

सुकमा में नक्सलियों का शस्त्रागार (ETV Bharat Chhattisgarh)
गरियाबंद नक्सल एनकाउंटर अपडेट, दो और नक्सलियों के शव बरामद, अब तक 16 माओवादियों की मौत
बलौदाबाजार गैस लीक मामला :श्री सीमेंट संयंत्र सील, कलेक्टर ने की कार्रवाई,खपराडीह स्कूल के 40 बच्चे हुए थे बीमार
Last Updated : Jan 23, 2025, 2:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details