दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

क्या है APAAR ID और ऑनलाइन कैसे करें अप्लाई ? जानें - HOW TO MAKE ONLINE APAAR ID

अपार आईडी के जरिए हर एक छात्र की जानकारी सरकार के पास होगी. इससे सरकार को बच्चों के लिए योजनाएं बनाने में भी मदद मिलेगी.

How to Make Online APAAR ID
APAAR ID के लिए कैसे करें अप्लाई ? (सांकेतिक तस्वीर)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 8, 2025, 3:01 PM IST

नई दिल्ली: APAAR ID एक यूनीक आइडेंटिटी सिस्टम है. इसका एनटीए द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षाएं, एडमिशन, छात्रवृत्ति वितरण, सरकारी लाभों का हस्तांतरण, पुरस्कार जारी करना, छात्रों, शिक्षकों और अन्य यूजर्स के लिए मान्यता आदि के लिए किया जा सकेगा. अपार आईडी कार्ड बन जाने से छात्रों को किसी भी जगह जाने पर अपने ओरिजनल एजूकेशनल डॉक्यूमेंट साथ लेकर चलने की जरूरत नहीं होगी.

इस यूनिक आईडी कार्ड से विद्यार्थी के संबंध में सभी जानकारी एक क्लिक में मिल जाएगी. अपार आईडी कार्ड डिजी लॉकर से जुड़ा रहेगा. एक बार अपार आईडी बन जाने के बाद विद्यार्थी स्कूल से लेकर कॉलेज जहां तक पढ़ाई करेगा, वही आईडी ही उसके काम आएगी.

सरकार को योजनाएं बनाने में मिलेगी मदद
अपार आईडी के जरिए हर एक छात्र की जानकारी सरकार के पास होगी. ऐसे में छात्र एक राज्य से दूसरे राज्य जाता और दाखिला लेता है तो एक क्लिक में उसकी पूरी जानकारी सामने आ जाएगी कि छात्र किस राज्य के किस जिले के किस स्कूल में रजिस्टर है. इससे बच्चे का नाम दो जगह नहीं दर्ज हो पाएगा. साथ ही इससे सरकार को बच्चों के लिए योजनाएं बनाने में भी मदद मिलेगी.

अपार आईडी कैसे बनाएं?
अपार आईडी बनाने के लिए https://apaar.education.gov.in/ वेबसाइट पर जाएं. इसके बाद आवश्यक जानकारी जैसे कि आपका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आधार कार्ड, डेट ऑफ बर्थ और एड्रेस आदि देना होगा. यह सब जानकारी अपडेट करने के बाद मोबाइल पर ओटीपी वेरिफिकेशन के लिए ओटीपी भेजा जाएगा. इस ओटीपी को दर्ज करें और वेरिफाइड करें.

सभी जानकारी सही भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.आपकी अपार आईडी बन जाएगी और आपको इसकी जानकारी ईमेल या एसएमएस के माध्यम से प्राप्त होगी. अब अपनी अपार आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके पोर्टल में लॉगिन करें. अगर आपको कोई समस्या आती है तो पोर्टल की हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं.

अपार आईडी कैसे काम करती है?
APAAR ID एक यूनीक अल्फान्यूमेरिक कोड है, जो हर छात्र से जुड़ा होगा. यह डिजिलॉकर इकोसिस्टम तक पहुंचने का एक प्रवेश द्वार है जो छात्रों की सभी उपलब्धियों जैसे परीक्षा परिणाम, समग्र रिपोर्ट कार्ड, स्वास्थ्य कार्ड, सीखने के परिणाम के अलावा छात्रों की अन्य उपलब्धियों जैसे कि ओलंपियाड, खेल, स्किल ट्रेनिंग या किसी भी क्षेत्र को डिजिटल रूप से स्टोर करेगा है.

यह भी पढ़ें- पीएफ अकाउंट से 68-बी के तहत कितना निकाल सकते हैं पैसा? जानें

ABOUT THE AUTHOR

...view details