दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रक्षाबंधन पर नहीं मिल रही ट्रेन की टिकट, 2 मिनट में ऐसे होगी कंफर्म, इन टिप्स को करें फॉलो - GET CONFIRM TRAIN TICKET

How To Get Confirm Train Ticket: रक्षाबंधन के मौके पर बहुत सारे लोग अपने घरों को लौटना चाहते हैं, लेकिन उन्हें ट्रेन का कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है. इसके चलते उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में अगर आपको भी कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है तो आज हम आपको ऐसी ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिनसे आपको तत्काल कंफर्म टिकट मिल जाएगा.

2 मिनट में मिलेगा कंफर्म टिकट
2 मिनट में मिलेगा कंफर्म टिकट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 30, 2024, 1:34 PM IST

नई दिल्ली:रक्षाबंधन में अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में बहुत से लोग इस त्योहार मनाने के लिए अपने घरों को लौटना चाहते हैं. इसके चलते लोग टिकट बुक नहीं कर पा रहे हैं. इतना ही नहीं ट्रेन के रिजर्वेशन को लेकर रेलवे के नए नियम लागू होने के बाद ट्रेन के टिकट को लेकर मारामारी और भी ज्यादा बढ़ गई है. नए नियम के मुताबिक यात्री अब वेटिंग टिकट लेकर स्लीपर कोच में सफर कर सकते.

रेलवे के नए नियम के बाद ट्रेन के टिकट 4 महीने पहले ही फुल हो जा रहे हैं. इसके चलते लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में अगर आप किसी ऐसी स्थिति में हैं कि आपके लिए यात्रा करना बेहद जरूरी है या आपको हर हाल में रक्षा बंधन के लिए घर लौटना है, तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनके जरिए आप आसानी से तत्काल कंफर्म टिकट बुक कर सकते हैं और यात्रा कर सकते हैं.

IRCTC का ऐप डाउनलोड करें
अगर आप ट्रेन का टिकट कंफर्म करना चाहते हैं तो सबसे पहले मोबाइल से IRCTC का ऐप डाउनलोड करें. इसके बाद अपना लॉगिन करें. यहां टिकट बुक करने से पहले ही अपनी सभी जानकारी सेव कर दें, ताकि टिकट बुकिंग करते वक्त आपको ट्रेन नंबर या रूट डालने की जरूरत न पड़े.

कैसे बुक करें टिकट
IRCTC की ऐप से टिकट बुक करने के लिए सबसे ऐप ओपन करें. इसके बाद ऊपरी-बाएं कोने पर लॉगिन टैप करें और अपना यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करक लॉगिन पर टैप करें. अगर आप IRCTC यूजर नहीं है तो पहले आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. अगर आप पहली बार ऐप इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए एक पिन जनरेट करना होगा. 4 अंकों के इस पिन दो बार दर्ज करें और सबमिट कर दें. इसके बाद आप जब भी लॉगिन करेंगे, तो आपको यही पिन दर्ज करना होगा.

इसके बाद ट्रेन में जाकर बुक टिकट ऑप्शन पर क्लिक करें. अब स्क्रीन पर अपने स्टेशन या शहर का नाम दर्ज करें. फिर यात्रा कैटेगरी और डेट सेलेक्ट करें. अब कोटा को तत्काल के रूप में सेट करें और सर्च ट्रेन पर क्लिक कर दें. इसके बाद ऐड न्यू पर क्लिक करें और नाम, उम्र, लिंग, बर्थ वरीयता और राष्ट्रीयता जैसी डिटेल दर्ज करें.

इसके बाद नीचे स्क्रॉल करें और पेमेंट विक्लप चुनें. अब, रिव्यू जर्नी डिटेल्स पर टैप करें. इसके बाद आपको स्क्रीन पर सभी जरुरी जानकारी दिखाई देगी. इसके बाद डिटेल को क्रॉस-चेक करें और कैप्चा दर्ज करें. इसके बाद Proceed to Pay पर क्लिक कर दें. अगर आप टिकट बुकिंग करना चाहते हैं तो एक पॉप-विंडो पर Yes दबाएं.

इसके बाद अपनी पसंद की पेमेंट मैथड सेलेक्ट करें, और पेमेंट करें पर टैप करें. अब तत्काल टिकट बुक करने के लिए पेमेंट गेटवे के माध्यम से लेनदेन पूरा करें. अब आपको तत्काल ई-टिकट अपने IRCTC अकाउंट से जुड़े फोन नंबर और ई-मेल आईडी पर मिलेगा, जिसे आप डाउनलोड़ कर सकते हैं या फिर इसका प्रिंट भी निकलवा सकते हैं.

जल्दी पेमेंट करने के लिए करें ई-वॉलेट का इस्तेमाल
टिकट बुक करते वक्त पेमेंट करने के लिए इंटरनेट बैंकिंग के बजाए UPI वॉलेट का इस्तेमाल करें, क्योंकि इसमें कम समय लगता है. इसके अलावा आप IRCTC के e-Wallet में नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड के जरिए पहले से ही पैसा डाल सकते हैं, जिससे नेट बैंकिंग में इस्तेमाल होने वाला समय बच जाएगा.

इन टिप्स का उपयोग करके आप रक्षाबंधन कंफर्म रेल टिकट बुक कर सकते हैं और अपने परिवार के साथ त्योहार मना सकते हैं. यह टिप्स न केवल आपकी समय बचाएंगे, बल्कि आपको तत्काल टिकट बुकिंग में भी मदद करेंगी.

यह भी पढ़ें- हावड़ा-मुंबई ट्रेन हादसा: रेलवे की बड़ी लापरवाही, मालगाड़ी पहले से थी बेपटरी, फिर भी 120 की रफ्तार में आ रही थी ट्रेन

ABOUT THE AUTHOR

...view details