नई दिल्ली:रक्षाबंधन में अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में बहुत से लोग इस त्योहार मनाने के लिए अपने घरों को लौटना चाहते हैं. इसके चलते लोग टिकट बुक नहीं कर पा रहे हैं. इतना ही नहीं ट्रेन के रिजर्वेशन को लेकर रेलवे के नए नियम लागू होने के बाद ट्रेन के टिकट को लेकर मारामारी और भी ज्यादा बढ़ गई है. नए नियम के मुताबिक यात्री अब वेटिंग टिकट लेकर स्लीपर कोच में सफर कर सकते.
रेलवे के नए नियम के बाद ट्रेन के टिकट 4 महीने पहले ही फुल हो जा रहे हैं. इसके चलते लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में अगर आप किसी ऐसी स्थिति में हैं कि आपके लिए यात्रा करना बेहद जरूरी है या आपको हर हाल में रक्षा बंधन के लिए घर लौटना है, तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनके जरिए आप आसानी से तत्काल कंफर्म टिकट बुक कर सकते हैं और यात्रा कर सकते हैं.
IRCTC का ऐप डाउनलोड करें
अगर आप ट्रेन का टिकट कंफर्म करना चाहते हैं तो सबसे पहले मोबाइल से IRCTC का ऐप डाउनलोड करें. इसके बाद अपना लॉगिन करें. यहां टिकट बुक करने से पहले ही अपनी सभी जानकारी सेव कर दें, ताकि टिकट बुकिंग करते वक्त आपको ट्रेन नंबर या रूट डालने की जरूरत न पड़े.
कैसे बुक करें टिकट
IRCTC की ऐप से टिकट बुक करने के लिए सबसे ऐप ओपन करें. इसके बाद ऊपरी-बाएं कोने पर लॉगिन टैप करें और अपना यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करक लॉगिन पर टैप करें. अगर आप IRCTC यूजर नहीं है तो पहले आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. अगर आप पहली बार ऐप इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए एक पिन जनरेट करना होगा. 4 अंकों के इस पिन दो बार दर्ज करें और सबमिट कर दें. इसके बाद आप जब भी लॉगिन करेंगे, तो आपको यही पिन दर्ज करना होगा.
इसके बाद ट्रेन में जाकर बुक टिकट ऑप्शन पर क्लिक करें. अब स्क्रीन पर अपने स्टेशन या शहर का नाम दर्ज करें. फिर यात्रा कैटेगरी और डेट सेलेक्ट करें. अब कोटा को तत्काल के रूप में सेट करें और सर्च ट्रेन पर क्लिक कर दें. इसके बाद ऐड न्यू पर क्लिक करें और नाम, उम्र, लिंग, बर्थ वरीयता और राष्ट्रीयता जैसी डिटेल दर्ज करें.