नई दिल्ली:आधार कार्ड आज के समय में बेहद महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट बन गया है. ज्यादातर जगहों पर हमें इसकी जरूरत होती है. इसका इस्तेमाल लोग विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने, पहचान पत्र के रूप में, बैंकिंग सेवाओं और यहां तक कि मोबाइल सिम खरीदने के लिए करते हैं.
आधार कार्ड में आपकी कई अहम जानकारियां होती हैं. इनमें नाम, पता और जन्मतिथि शामिल है. इसके अलावा आधार पर आपकी तस्वीर भी होती है. हालांकि, आधार पर जो तस्वीर लगी होती है, वह बड़ी अजीब होती है. उस तस्वीर में कुछ लोग बीमार तो कुछ लोग बदसूरत दिखाई देते हैं. यही वजह है कि ज्यादातर लोग आधार पर लगी अपनी फोटो से खुश नहीं होते और उसे बदलना चाहते हैं.
ऐसे में अगर आप भी आधार पर लगी अपनी फोटो से खुश नहीं तो अब आप आसानी से इसे बदल सकते हैं. तो चलिए अब आपको बताते हैं कि आपको बताते हैं कि आप कैसे आधार पर लगी अपनी तस्वीर को बदल सकते हैं.
ऑफलाइन चेंज होगा फोटो
गौरतलब है कि आधार कार्ड में नाम, पता, मोबाइल नंबर और अन्य जानकारियों को तो आप ऑनलाइन संशोधित कर सकते है, लेकिन अगर आपको अपनी फोटो बदलनी है, तो आपको इसके लिए आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा. फिलहाल आधार का फोटो अपडेट करने की कोई ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध नहीं है. ऐसे में अगर आप आधार कार्ड की फोटो में बदलाव करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको पूरी ऑफलाइन प्रक्रिया का ही पालन करना पड़ेगा.
आधार की तस्वीर कैसे बदलें?
UIDAIकी वेबसाइट के मुताबिक इसके लिए सबसे पहले अपने नजदीकी आधार नामांकन केंद्र/आधार सेवा केंद्र पर जाएं और UIDAI की वेबसाइट से आधार नामांकन/सुधार/अपडेट फॉर्म डाउनलोड करें. इस फॉर्म को ध्यान से भरें. अब अपना फॉर्म सेंटर पर मौजूग एग्जिक्यूटिव को सबमिट करें और अपनी बायोमेट्रिक जानकारी दें. इसके बाद एग्जिक्यूटिव आपकी लाइव फोटो क्लिक करेगा. यहां आपको अपनी जानकारी को स्वीकृत करने के लिए बायोमेट्रिक जानकारी देनी होगी.
बता दें कि जानकारी अपडेट करवाने के लिए आपको 100 रुपये का शुल्क देना होगा. इसके लिए आपको अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) एक्नॉलेजमेंट पर्ची मिलेगी. अब URN का इस्तेमाल UIDAI आधार अपडेट स्थिति की जांच करने के लिए किया जा सकता है. फोटो अपडेट होने में लगभग 90 दिन लगते हैं, जिसके बाद आप डिजिटल आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
याद रहे आधार कार्ड की फोटो बदलने के लिए किसी अतिरिक्त दस्तावेज की जरूरत नहीं होती है. यह प्रक्रिया आपके आधार में पहले से मौजूद जानकारी और बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के आधार पर पूरी की जाती है.
कैसे डाउनलोड करें आधार कार्ड?
- सबसे पहले https://uidai.gov.in/ पर आधार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- यहां माय आधार सेक्सन चुनें
- यहां Get Aadhaar के अंतर्गत लिस्टेड आधार डाउनलोड करें विकल्प पर क्लिक करें
- अब अगले पेज पर अपना आधार नंबर, नामांकन आईडी या वर्चुअल आईडी दर्ज करें.
- कैप्चा दर्ज करें और ओटीपी सेंड पर क्लिक करें
- यहां अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिले ओटीपी को दर्ज करें
- अब अपने ई-आधार कार्ड का पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए वेरिफिकेशन और डाउनलोड पर क्लिक करें
यह भी पढ़ें- फ्री में कैसे अपडेट करें आधार, जानें ऑफलाइन-ऑनलाइन तरीका, देर की तो देना होगा चार्ज