नई दिल्ली: आधार कार्ड भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला डॉक्यूमेंट है. लगभग 90 फीसदी भारतीय नागरिकों के पास आधार कार्ड है. आज बैंकिग से लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने तक में आधार कार्ड की जरूरत होती है. अगर किसी के पास आधार कार्ड न हो तो उसके कई काम अटक जाते हैं.
वहीं, आधार की सभी ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए आपके मोबाइल नंबर का UIDAI से लिंक होना भी बेहद जरूरी होता है, क्योंकि जब भी आप अपने आधार कार्ड में कुछ बदलाव करते हैं, तो वेरिफिकेशन के लिए आपके पास ओटीपी आता है. ऐसे में अगर आपका आधार मोबाइल से लिंक न हो तो आपको काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
क्या ऑनलाइन आधार कार्ड में नंबर अपडेट हो सकता है?
अगर आप ने कोई नया नंबर लिया है या आपका कॉन्टैक्ट नंबर बदल गया है तो अब आप अपने नए नंबर को आसानी से आधार कार्ड में लिंक से कर सकते हैं. हालांकि, कई लोगों के मन में ये सवाल आता है कि क्या आधार कार्ड में मोबाइल नंबर ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं?