नई दिल्ली:हर शख्स चाहता है वे जल्दी रिटायर होकर अपने जीवन का आनंद ले और रोज ऑफिस जाने के झंझट से बचे. हालांकि, समय से पहले रिटायरमेंट का विचार सुनने में आकर्षक लगता है, लेकिन इसे साकार करना बेहद मुश्किल होता है. इसके लिए एक ठोस फाइनेंशियस प्लानिंग, सही समय पर निवेश और अनुशासन की जरूरत होती है.
ऐसे में अगर कोई शख्स 40 की उम्र तक अपनी इनकम और सेविंग को सही ढंग से मैनेज करता है तो उसका समय से पहले रिटायरमेंट लेने का सपना साकार हो सकता है. हालांकि, इसके लिए खास तैयारी करने की जरूरत है. खासकर भारत जैसे देश में, जहां महंगाई तेजी से बढ़ रही है और रोजमर्रा के खर्चों में में बढ़ोतरी हो रही है.
अगर आप रिटायरमेंट से कम से कम 10 साल पहले रिटायरमेंट लेना चाहते हैं तो आपको यह समझना होगा कि आपकी इनकम, सेविंग और निवेश कितने संगठित हैं. साथ ही इसके लिए आपको महंगाई और भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए एक मजबूत प्लानिंग करनी होगी.
अर्ली रिटायरमेंट के लिए क्या करें?
40 की उम्र तक अपनी आय का 30 से 40 प्रतिशत पैसा सेव करने की कोशिश करें. यह रकम रिटायरमेंट के लिए एक मजबूत फंड तैयार करने में आपकी मदद करेगी. साथ ही महंगाई से निपटने के लिए अपनी प्लानिंग में महंगाई दर को जरूर शामिल करें. महंगाई दर आपके रिटायरमेंट प्लान को प्रभावित कर सकती है.
स्मार्ट निवेश करें
अर्ली रिटायरमेंट के लिए सेविंग को केवल बैंक में न रखें, बल्कि पैसा म्यूचुअल फंड में निवेश करें. इसके अलावा इसे स्टॉक्स और अन्य हाई-रिटर्न इनवेस्टमेंट में निवेश किया जा सकता है. साथ ही कोशिश करें कि 40 की उम्र तक आपके ऊपर किसी तरह का कर्ज न हो, क्योंकि कर्ज का बोझ आपकी वित्तीय आजादी को रोक सकता है.
एक्स्ट्रा इनकम
इसके अलावा जल्दी रिटायरमेंट पाने के लिए साइड इनकम बढ़ाएं. इसके लिए आप किराया, फ्रीलांसिंग या छोटा कारोबार कर सकते हैं. 50 की उम्र में रिटायर होने के लिए आपकी सालाना बचत 12 से 15 लाख तक रखें. यह रकम सही निवेश के जरिए अगले 10 साल में एक बड़ा फंड बना सकती है.
यह भी पढ़ें- 7वें वेतन आयोग से कितना अलग है 8वां वेतन आयोग ? जानें