नई दिल्ली:आधार कार्ड हर भारतीय नागरिक के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है. इसका इस्तेमाल स्कूल से लेकर बैंक अकाउंट खोलने तक सभी जगहों पर किया जाता है. ऐसे में अगर कोई शख्स अपने आधार कार्ड अपडेट नहीं करता है, तो उसे दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.
अगर आप भी अपना आधार कार्ड अपडेट करवाना चाहते हैं तो इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से अपडेट किया जा सकता है. बता दें कि ऑनलाइन तरीकों से आधार में कुछ ही चीजें अपडेट कराई जा सकती हैं, जबकि बायोमेट्रिक और अन्य जानकारी अपडेट कराने के लिए आपको आधार सेंटर्स पर जाना पड़ेगा .
गौरतलब है कि आधार से जुड़ी कुछ सर्विस के लिए लोगों से मामूली चार्ज लिया जाता है, जबकि आधार कुछ सर्विस निशुल्क होती हैं और इसके लिए आपसे कोई पैसा नहीं लिया जाता. ऐसे में अगर कोई आपसे इसके लिए ज्यादा पैसे चार्ज कर रहा है तो आप उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.
कहां करें शिकायत?
UIDAI के मुताबिक अगर कोई शख्स आधार कार्ड अपडेट करने पर चार्ज वसूल कर रहा है, तो उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकते हैं. आधार नामांकन और बायोमेट्रिक अपडेट निशुल्क हैं. इसके लिए कोई पैसा नहीं लिया जाता है. UIDAI किसी भी एजेंसी द्वारा आधार सर्विस के लिए अतिरिक्त पैसे स्वीकार करने के सख्त खिलाफ है. अगर आपसे अतिरिक्त भुगतान करने के लिए कहा जाता है, तो 1947 पर कॉल करें या अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए help@uidai.gov.in पर ईमेल करें.
आधार अपडेट कराने पर लगता है कितना चार्ज?
UIDAI की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिर आधार कार्ड में किसी भी डेमोग्राफिक डिटेल जैसे नाम, पता, लिंग, डेट ऑफ बर्थ, भाषा, मोबाइल नंबर और ईमेल अपडेट के लिए 50 रुपये और बायोमेट्रिक अपडेट के लिए 100 रुपये देना होता है.
फ्री में अपडेट होगा बाल आधार कार्ड
UIDAI के अनुसार बाल आधार कार्ड में बायोमेट्रिक जानकारी पांच साल के बाद अपडेट करना जरूरी होती है. अगर यह जानकारी अपडेट नहीं की जाती है, तो आधार कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा. UIDAI ने हाल ही में एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि बाल आधार के लिए इनरोल कराने या फिर बॉयोमेट्रिक अपडेट कराने के लिए कोई चार्ज नहीं वसूल किया जाता है.
यह भी पढ़ें- आधार कार्ड में आसानी से अपडेट होगा पिता का नाम, नहीं पड़ेगी बायोमैट्रिक की जरूरत