नई दिल्ली: भारतीय रेलवे को देश की लाइफ लाइन कहा जाता है. इंडियन रेलवे रोजाना हजारों ट्रेन का संचालन करता है और करोड़ों यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाता है. भारतीय रेलवे दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेल व्यवस्था है.इतना ही नहीं यात्रा के अन्य साधनों के मुकाबलो रेलवे से सफर करना ज्यादा आरामदायक और किफायती होता है.
रेलवे में सफर करने वाले ज्यादातर यात्री टिकट बुक करके रिजर्व कोचों में सफर करना पसंद करते हैं. ऐसे में कई बार उनकी सीट रिजर्व नहीं हो पाती. इसके चलते बहुत से लोग तत्काल टिकट खरीदते हैं. तत्काल बुकिंग में लोगों को कंफर्म टिकट मिलने की संभावना ज्यादा होती है.
हालांकि, इसको लेकर रेलवे के नियम नियम हैं. जैसे कि अगर कोई शख्स तत्काल टिकट खरीदता है और अगर उसकी टिकट कंफर्म नहीं होती. तो वह कैंसिल हो जाएगी है और आपका पैसा रिफंड हो जाएगा. हालांकि, कई लोगों को चिंता रहती है कि यह रिफंड कब आएगा.
कब मिलेगा रिफंड?
अगर आपने कहीं जाने के लिए तत्काल में टिकट बुक करवाई है और आपकी टिकट कंफर्म नहीं हुई है तो रेलवे खुद ही आपकी टिकट कैंसिल कर देगा. इसके बाद आपको 2 से 3 दिन के भीतर रिफंड मिल जाएगा.