पटना: बिहार में प्रश्न पत्र लीक को रोकना सरकार के लिए बड़ी चुनौती बन गई है. बिहार में खास तौर पर ज्यादातर परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक हो जा रहे हैं. नीट के प्रश्न-पत्र लीक हुए तो उसके तार भी बिहार से जुड़ गये हैं. हजारों करोड़ का व्यवसाय प्रश्न-पत्र लीक के जरिए बिहार से ऑपरेट किया जा रहा है. नए कानून के जरिए प्रश्न-पत्र लीक करने वालों के खिलाफ शिकंजा कसने की तैयारी है.
बिहार में 1000 करोड़ का पेपर लीक कारोबार: प्रश्न पत्र लीक के मामले में बिहार हॉटस्पॉट बन चुका है. ज्यादातर परीक्षाओं के प्रश्न पत्र बिहार में लीक कर दिए जाते हैं. उसके बाद सरकार की फजीहत भी होती है. बिहार की अगर बात कर लें तो राज्य के अंदर 1000 करोड़ का कारोबार फल फूल रहा है. ज्यादातर परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक कर दिए जाते हैं. राष्ट्रीय स्तर पर नीट परीक्षा के जब प्रश्न पत्र लीक हुए तो उसके तार भी बिहार से जुड़ गये.
बिहार में कब-कब लीक हुए पेपर: अक्टूबर 2017 को बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक कर दिया गया था, बाद में परीक्षा को रद्द करनी पड़ी. उसके बाद फरवरी 2018 को कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल की परीक्षा का आयोजन हुआ था. इसका प्रश्न पत्र भी वायरल हो गया था. साल 2019 में बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र को भी लीक कर दिया गया था. जनवरी 2021 को बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर भी वायरल हुआ था. मार्च 2021 को बिहार अग्नि शमन सेवा भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के प्रश्न-पत्र को भी लीक कर दिया गया था.
चर्चा में बीपीएससी पेपर लीक : फरवरी 2022 को बिहार उत्पाद विभाग भर्ती परीक्षा का आयोजन हुआ, इसके प्रश्न पत्र भी लीक हो गए. फरवरी 2022 को सीजीएल परीक्षा का आयोजन हुआ, इसके प्रश्न पत्र भी वायरल हो गये. दबाव में आकर सरकार को परीक्षा रद्द करनी पड़ी. मई 2022 को 67वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा के पेपर आउट हो गए, खूब बवाल मचा और परीक्षा रद्द कर दी गई.
नीट पेपर से मचा बवाल : दिसंबर 2022 को तीसरी स्नातक स्तरीय प्रारंभिक परीक्षा का प्रश्न पत्र भी लीक हो गया था. अगस्त 2023 को अमीन भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र भी लीक हो गया था और परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी. अक्टूबर 2023 को बिहार पुलिस सिपाही भर्ती का पेपर भी लीक हो गया था. हाल में नीट का प्रश्न पत्र भी लीक हो गया. इसके बाद राष्ट्रव्यापी बवाल मचा है.
पेपर लीक से सरकार चिंतित: एक के बाद एक प्रश्न पत्र लीक की घटना ने सरकार की चिंता बढ़ा दी. बिहार सरकार पहले से ही परीक्षा के दौरान पेपर लीक होने से त्रस्त थी, लेकिन नीट परीक्षा का प्रश्न-पत्र लीक होने के बाद केंद्र सरकार के भी कान खड़े हुए और सरकार ने प्रश्न पत्र लीक होने से रोकने के लिए कड़े कानून बनाए. कानून को लेकर शिक्षा विभाग और कानून विद की चिंता भी है.