उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड में बारिश का कहर, टिहरी के घनसाली में भूस्खलन की चपेट में आया मकान, मां और बेटी की मौत - Heavy rain in Tehri - HEAVY RAIN IN TEHRI

Tehri Ghansali Touli Village Disaster Incident टिहरी के घनसाली तौली गांव में भारी बारिश से एक मकान भूस्खलन की चपेट में आ गया. भूस्खलन की चपेट में आने से घर में सो रही मां और बेटी की मौत हो गई. मौके पर पहुंची बचाव टीम ने दोनों के शवों को मलबे से निकाल लिया है.

heavy rain in Ghansali Tehri Garhwal
टिहरी में भारी बारिश बनी आफत (Photo-Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 27, 2024, 7:11 AM IST

Updated : Jul 27, 2024, 8:03 AM IST

उत्तराखंड में बारिश बनी लोगों के लिए आफत (Video-ETV Bharat)

टिहरी (उत्तराखंड):उत्तराखंड के टिहरी जिले में बारिश लोगों पर आफत बनकर टूट रही है. जिले में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं भारी बारिश ने घनसाली के तौली गांव में जमकर कहर बरपाया है. जहां एक घर पर मलबा गिरने से मां और बेटी की मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने दोनों शवों को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

गौर हो कि आपदा कंट्रोल रूम में रात 3 बजे घनसाली के ग्राम तौली में करीब 1:30 बजे एक मकान के भूस्खलन की चपेट में आने की सूचना मिली. मकान में महिला सरिता देवी और उसकी बेटी अंकिता (15) के दबने से मौत हो गई. सूचना मिलते ही तहसील प्रशासन और एसडीआरएफ, पीडब्ल्यूडी, नगर पालिका और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर रवाना हुई. मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने दोनों शवों को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है.

टिहरी में बीते दिन से लगातार भारी बारिश हो रही है. भारी बारिश से बालगंगा नदी रौद्र रूप में बह रही है. वहीं भारी बारिश से तिनगढ़ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भी मलबे की चपेट में आ गया. बूढ़ा केदार- कोट विशन मोटरमार्ग का काफी हिस्सा बाढ़ की चपेट में आ गया है. गंगा सिंह व राजेन्द्र सिंह की 2 गौशाला में 6 मवेशी अंदर दब गए. वहीं विधायक शक्ति लाल शाह आपदाग्रस्त क्षेत्रों जायजा लेने रवाना हो गए हैं.

बता दें कि बीते दिन टिहरी जिले के बालगंगा तहसील के विनयखाल क्षेत्र में बारिश ने तबाही मचाई. भारी बारिश के चलते क्षेत्र के तोली, तिंगढ़, जखाना के ग्रामीणों की कई एकड़ कृषि भूमि आपदा की चपेट में आ गई. वहीं विनयखाल जखाना मोटर मार्ग के सड़क मार्ग का कई हिस्सा वॉश आउट होकर नदी में समा गया था. वहीं लोगों का जिला और मुख्य बाजारों से संपर्क कट गया था.
पढ़ें-उत्तराखंड में बरस रही आसमानी 'आफत', आपदा की चपेट में आए कई मार्ग और कृषि भूमि, देखें बाल गंगा नदी का रौद्र रूप

Last Updated : Jul 27, 2024, 8:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details