छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

कवर्धा में भीषण सड़क हादसा, 19 बैगा आदिवासियों की मौत, सीएम साय ने किया मुआवजे का ऐलान - Horrific Road Accident In Kawardha - HORRIFIC ROAD ACCIDENT IN KAWARDHA

कवर्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में 19 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे. कवर्धा के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है. हादसे के बाद शाम को प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और इस हादसे पर दुख जताया. सीएम साय ने इस घटना के बाद मुआवजे का ऐलान किया है.

HORRIFIC ROAD ACCIDENT IN KAWARDHA
कवर्धा में भीषण सड़क हादसा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 20, 2024, 3:08 PM IST

Updated : May 20, 2024, 10:37 PM IST

मृतकों के परिजनों से मिले विजय शर्मा (ETV BHARAT)

कवर्धा:कवर्धा में तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे 19 बैगा आदिवासियों की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि 3 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. ये सभी जंगल से लौट रहे थे तभी रास्ते में पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर 20 फीट गड्ढे में पलट गया. वाहन में तकरीबन 25 लोग सवार थे. ये सभी लोग सेमहारा गांव के रहने वाले हैं. इस हादसे पर राष्ट्रपति, पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई राजनेताओं ने शोक जताया है. शाम को छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कवर्धा का दौरा किया और मृतकों के परिजनों से मुलाकात की.

सीएम साय ने किया मुआवजे का ऐलान (ETV BHARAT)

कवर्धा हादसे में मुआवजे का ऐलान: सीएम विष्णुदेव साय ने कवर्धा सड़क हादसे में मुआवजे का ऐलान किया है. मृतकों के परिवार को पांच लाख और घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा सीएम ने की है.

विजय शर्मा ने मृतकों के परिजनों से की मुलाकात (ETV BHARAT)

"काफी दुखद घटना है. पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. मामले में जांच की जाएगी. ड्राइवर की गलती है या हादसे का कोई और कारण है, ये जांच में पता चलेगा".- विजय शर्मा, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़

कवर्धा पुलिस प्रशासन का बयान (ETV BHARAT)

19 बैगा आदिवासियों की मौत: दरअसल, ये घटना कवर्धा के कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास की है. सेमहारा गांव के लोग जंगल से तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे. लौटते समय इनका पिकअप अनियंत्रित होकर 20 फीट गड्ढे में पलट गया. घटना में 19 लोगों की मौत हो गई. जबकि 3 लोग जख्मी हैं. ये सभी बैगा आदिवासी हैं. घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस की टीम और स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं, घायलों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

"पिकअप वाहन में कुल 25 लोग सवार थे. कुल 19 लोगों की मौत इस हादसे में हो गई है. 13 लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गई. जबकि पांच घायल लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मृतकों में 18 महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं : अभिषेक पल्लव, एसपी, कवर्धा

जानिए कैसे हुआ हादसा:जंगल से तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे 25 से अधिक बैगा आदिवासी सोमवार दोपहर तकरीबन ढाई बजे कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास पहुंचे. यहां इनका पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरे गड्ढे में जा पलटा. दुर्घटना में 19 बैगा आदिवासियों की दबकर मौके पर ही मौत हो गई. वहीं तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए. घायलों को बेहतर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास पिकअप पलटने से 19 लोगों की मौत हो गई. घटना में तीन लोग घायल हैं. घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है. मृतकों में 18 महिला और एक पुरुष हैं. ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे. ऐसा लग रहा है कि चालक की लापरवाही से ये घटना घटी है. हालांकि जांच जारी है.-पुष्पेन्द्र बघेल, एएसपी

इससे पहले दुर्ग में हुआ था हादसा: बता दें कि इससे पहले दुर्ग के कुम्हारी थाना क्षेत्र में भी 9 अप्रैल को भीषण सड़क हादसा हुआ था. कुम्हारी थाना क्षेत्र केडिया कंपनी से कर्मचारियों को लेकर जा रही बस अनियंत्रित होकर 25 फीट गहरी खाई में पलट गई थी. इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 17 लोग घायल हुए थे.

दुर्ग बस हादसा, घायलों के लिए देवदूत बने 8 लोगों का पुलिस ने किया सम्मान, घायलों को पहुंचाया था समय पर अस्पताल - Durg Bus Accident
सड़क हादसों से दहला छत्तीसगढ़, दो शहर में एक साथ रफ्तार ने छीन ली पांच जिंदगियां - Road Accidents In Chhattisgarh
शालीमार ट्रेन हादसा अपडेट, रेलवे ने दिए जांच के आदेश, चलती ट्रेन के कोच से टकराया था ड्रिल मशीन का मुहाना - Raipur Shalimar Train Accident
Last Updated : May 20, 2024, 10:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details