दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर में जल्द हो सकते हैं विधानसभा चुनाव : एलजी मनोज सिन्हा - Jammu Kashmir assembly elections - JAMMU KASHMIR ASSEMBLY ELECTIONS

Jammu Kashmir Assembly Elections, जम्मू कश्मीर में विधानसभा के चुनाव शीघ्र कराए जा सकते हैं. उक्त बातें जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मीडिया से बात में कही. उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के पास केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनावों का कार्यक्रम तय करने का विशेष अधिकार है.

Jammu and Kashmir Lieutenant Governor Manoj Sinha
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (ANI)

By IANS

Published : Aug 11, 2024, 6:38 PM IST

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में जल्द ही विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. उन्होंने जताई कि जम्मू-कश्मीर में जल्द चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी योग दिवस पर श्रीनगर की अपनी यात्रा के दौरान इसका जिक्र किया था.

जम्मू विश्वविद्यालय में मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करने के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए उपराज्यपाल सिन्हा ने कहा कि चुनाव आयोग की टीम ने जम्मू-कश्मीर का दौरा कर सभी राजनीतिक दलों से मुलाकात की है. चुनाव की तारीख तय करने की जिम्मेदारी चुनाव आयोग की होगी. सिन्हा ने याद दिलाया कि 5 अगस्त 2019 को गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में कहा था कि पहले परिसीमन होगा, उसके बाद विधानसभा चुनाव होंगे और फिर राज्य का दर्जा बहाल होगा. इस प्रक्रिया में सभी काम चल रहे हैं और उम्मीद है कि जल्द ही विधानसभा चुनाव होंगे.

इसे लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि हम राज्य में जल्द विधानसभा चुनाव कराएंगे. राजीव कुमार ने कहा था कि कई अंदरूनी ताकतें सोचती हैं कि हम चुनावों को प्रभावित कर देंगे. हमें यकीन है कि जम्मू कश्मीर के लोग विभाजनकारी ताकतों को उचित जवाब देंगे. सभी राजनीतिक पार्टियां जम्मू-कश्मीर में जल्द विधानसभा चुनाव कराने के पक्ष में हैं. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में जम्मू कश्मीर के लोगों की भागीदारी काबिले तारीफ थी. पिछले कई दशकों में जो नहीं हुआ वो आपने कर दिखाया है. खासतौर पर महिलाओं और युवाओं ने चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

कश्मीर के लोगों ने लोकतंत्र, शांति और सद्भावना को चुना है. प्रत्याशियों की भागीदारी और वोट प्रतिशत के मापदंड यहां के लोगों ने तय किए हैं. अब हमारे सामने उस मापदंड को आगे बढ़ाने की चुनौती है. आप ने जो बुनियाद बनाई है, उस पर अब बुलंद इमारत सजानी है. नई मंजिल और नए आसमान को पाना है. उन्होंने कहा कि अब राज्य को निर्वाचित सरकार देकर आगे बढ़ाने का समय आ गया है. लोकसभा चुनाव में पोलिंग बूथ पर लंबी-लंबी कतारें देखने को मिलीं, जो पिछले कई दशकों में नहीं हुआ, वो आपने करके दिखाया.

ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव को लेकर जम्मू कश्मीर में ईसीआई की बैठक, राजनीतिक दलों से की बातचीत

ABOUT THE AUTHOR

...view details