राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

BSF Foundation Day : जोधपुर में BSF ट्रेनिंग कैंप में समारोह, गृह मंत्री अमित शाह ने शहीदों को किया नमन - बीएसएफ स्थापना दिवस

जोधपुर में BSF ट्रेनिंग कैंप में स्थापना दिवस समारोह मनाया जा रहा है. गृह मंत्री अमित शाह इसमें शामिल होने के लिए जोधपुर पहुंचे हैं.

गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे जोधपुर
गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे जोधपुर (ETV Bharat Jodhpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 8, 2024, 7:22 AM IST

Updated : Dec 8, 2024, 12:25 PM IST

जोधपुर :जोधपुर स्थित बीएसएफ फ्रंटियर मुख्यालय में स्थापना दिवस का समारोह मनाया जा रहा है. गृह मंत्री अमित शाह इसमें शामिल हुए हैं. यह बीएसएफ का हीरक जयंती वर्ष भी है. इसके लिए शनिवार देर रात करीब 12 बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जोधपुर पहुंचे. यहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा, बीएसएफ के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी ने उनकी अगवानी की. शाह रात को एयरफोर्स स्टेशन से सीधे बीएसएफ ऑफिसर मेस गए.

बीएसएफ के प्रशिक्षण केंद्र ग्राउंड पर होने वाली इस परेड में बीएसएफ की महिला कंटीजेंट, कश्मीर, जम्मू, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, निशान साउथ बंगाल, नॉर्थ बंगाल, गुवाहाटी, मेघालय, त्रिपुरा, मिजोरम एंड कछार, आर्टली, कम्युनिकेशन और कैमल कंटीजेंट के जवान शामिल हो रहे हैं. परेड के बाद जवान अपना शौर्य प्रदर्शन करेंगे, जिसमें महिला जवानों की टीम भवानी शक्ति भी शामिल होंगी.

पढ़ें.जोधपुर में फुल ड्रेस रिहर्सल, बीएसएफ के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामलि होंगे गृह मंत्री अमित शाह

आतंकियों को मारने वाले होंगे सम्मानित :2020 में जम्मू में पाकिस्तान की गोलीबारी का मुकाबला करने वाले 7 जवानों को पुलिस मेडल गैलेंट्री पदक दिया जाएगा. इसमें कांस्टेबल अवनीश कुमार, मोहम्मद बाकीबुल्ला हक, अनिल शर्मा, अवतार सिंह, राजू चौधरी, बी रामानुजेय, अनिल यादव शामिल हैं. इन्होंने मुकाबला करते हुए हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकियों को मार गिराया था. कांस्टेबल अमित कुमार सिंह को जीवन रक्षा पदक से सम्मानित किया जाएगा. साथ ही अधिकारियों की राष्ट्रपति पुलिस पदक मिलेंगे.

स्थापना दिवस पर परेड ही क्यों? :भारत सहित सभी देशों के सुरक्षा बलों और सेना के स्थापना दिवस पर भव्य परेड का आयोजन करते हैं. यह प्रथा रोमन साम्राज्य से चली आ रही है. उस समय जब सेना युद्ध से विजयी होकर लौटती थी तब वह जनता के बीच जाते थे, जहां उनका स्वागत होता था. इस दौरान सैनिक अपना शौर्य दिखाते थे. तब से सभी राष्ट्रों में यह चलन है. समय बदलने के साथ शांति काल में सेनाएं और सुरक्षा बल अपने स्थापना दिवस पर अपनी वर्ष भर की उपलब्धियों को प्रदर्शित करते हैं. बहादुरों का सम्मान भी किया जाता है. 1965 में बीएसएफ की स्थापना के बाद से यह क्रम जारी है. 2014 तक यह परेड दिल्ली में ही आयोजित होती थी, लेकिन उसके बाद से लगातार अन्य फ्रंटियर पर इसका आयोजन किया जा रहा है.

Last Updated : Dec 8, 2024, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details