नई दिल्ली : दिल्ली के राष्ट्रीय संग्रहालय में संजोकर रखे गए भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेषों में कुछ 22 फरवरी से 18 मार्च तक थाईलैंड में प्रदर्शित किए जाएंगे. संस्कृति मंत्रालय ने मंगलवार को यह बात कही.
मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि इन अवशेषों को भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से ले जाया जाएगा. दुनिया भर में बौद्ध धर्मावलंबी बहुत आदर भाव से इन अवशेषों को देखते हैं.
संस्कृति मंत्रालय के सचिव गोविंद मोहन ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दिल्ली में राष्ट्रीय संग्रहालय में संजोकर रखे गए भगवान बुद्ध के 20 अवशेषों में चार थाईलैंड में प्रदर्शित किए जाएंगे.