बेंगलुरु: राजधानी में रेस कोर्स रोड के पास नामचीन ताज वेस्ट एंड होटल में बम विस्फोट की धमकी मिली. इस सूचना पर पुलिस और बम निरोधक दस्ते मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. छानबीन में ये धमकी फर्जी निकली. हाईग्राउंड स्टेशन पुलिस बम विस्फोट की धमकी देने वाले का पता लगाने में जुटी है.
कर्नाटक: बेंगलुरु के आलीशान होटल में विस्फोट की धमकी फर्जी निकली - Hoax bomb threat - HOAX BOMB THREAT
Bengaluru Hoax bomb threat Taj West End Hotel: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के आलीशान होटल में बम विस्फोट की धमकी दी गई. हालांकि, छानबीन में यह धमकी फर्जी निकली.
Published : Sep 28, 2024, 2:08 PM IST
जानकारी के अनुसार ताज वेस्ट एंड होटल को धमकी ईमेल के जरिए भेजी गई. सूचना मिलते ही होटल में हड़कंप मच गया. बम की धमकी मिलने के तुरंत बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर आनन-फानन में हाईग्राउंड थाने की पुलिस और बम निरोधक दस्ता होटल पहुंचे. पुलिस बलों ने होटल परिसर की गहन तलाशी ली. बम निरोधक दस्ते ने होटल परिसर की चप्पे-चप्पे की जांच की. जांच के दौरान कुछ भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला. इसके बाद पुलिस ने बम विस्फोट की धमकी को फर्जी करार दिया. पुलिस अब धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान करने और उसका पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है.
इस आलीशान होटल में राजनेता, क्रिकेटर और फिल्म स्टार जैसे हाई-प्रोफाइल लोग ठहरते हैं. धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान करने और उसका पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है. बता दें कि कुछ महीने पहले शहर के शिक्षण संस्थानों, सरकारी दफ्तरों, अस्पतालों और एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की फर्जी धमकी दी गई थी. हाल के दिनों में बम की बढ़ती धमकियों के मद्देनजर पुलिस सख्ती से इस मामले की जांच में जुटी है.