लखनऊ: Terrorist Attack: नेपाल में आईएसआई से कमांड लेकर भारत में सिलसिलेवार आतंकी हमला करने का मंसूबा लेकर बॉर्डर पार कर रहे दो हिज्बुल मुजाहिद्दीन के आतंकी गिरफ्तार तो कर लिए गए, लेकिन वो हमला कब और कहां करने वाले थे, इसका खुलासा अब तक नहीं हो सका है.
हालांकि, यूपी एटीएस (UP ATS) की पूछताछ में यह जरूर सामने आया है कि हमला लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान ही होना था. इसके लिए आतंकी संगठन के कई स्लीपर सेल पहले से ही एक्टिव कर दिए गए थे. एटीएस अब अगले 6 दिन में दोनो आतंकियों और उसके एक साथी से पूछताछ कर उनके हर मंसूबों से पर्दा उठाएगी.
बीते दिनों महराजगंज के सनौली बॉर्डर से दो पाकिस्तानी नागरिक व हिज्बुल मुजाहिद्दीन आतंकी संगठन के सदस्य अल्ताफ भट्ट और नसीर अली को जम्मू कश्मीर के एक युवक के साथ गिरफ्तार किया गया था.
यूपी एटीएस के सूत्रों के मुताबिक, जैसे ही एजेंसी को यह पता चला कि नेपाल में आईएसआई के आकाओं ने उन्हें भारत में आतंकी हमला करने का पूरा ब्लू प्रिंट रटाया है, एजेंसी ने तत्काल नेपाल सरकार से मीटिंग वाले स्थान की जांच करवाने को लेकर संपर्क किया था.
कयास लगाए जा रहे है एटीएस आगे छह दिन में रिमांड के दौरान आतंकियों को नेपाल ले जा सकती है. सूत्रों के अनुसार, अब तक की पूछताछ में हिज्बुल मुजाहिद्दीन आतंकी संगठन के दोनों सदस्यों ने एजेंसी को अपने मंसूबों के बारे में कुछ खास जानकारी नहीं दी है.