हिसार:हरियाणा के हिसार में जवाहर नगर की गली में उस समय हड़कंप मच गया जब एक कुतिया नवजात बच्चे का सिर उठाकर गली में ले आई. गली में लगे सीसीटीवी कैमरा चेक किए गए तो एक डॉग मुंह में बच्चे का सिर उठाकर लाती हुई नजर आ रही है. गली नंबर 6 में रहने वाले तेजस्वी ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची सिविल लाइन थाना पुलिस ने नवजात के सिर को कब्जे में लिया. जिसके बाद पुलिस ने जांच के लिए नवजात का सिर अस्पताल पहुंचा दिया.
वहीं, पुलिस ने बताया कि नवजात के अंग के दूसरे हिस्से भी पुलिस को मिले हैं. बताया जा रहा है कि बच्चे का शव पार्क में फेंका गया था. अब नवजात का शव किसने फेंका पुलिस पता लगाने में जुटी है. तेजस्वी ने बताया कि मंगलवार शाम करीब 3:30 बजे वह अपने घर से बाहर निकला था. दीवार के पास गली में रहने वाली फीमेल डॉग बैठी हुई थी. उसके पास में एक नवजात बच्चे का सिर पड़ा हुआ था और वह इसे चाट रही थी. जिसके बाद उसने डायल 112 पर मामले की सूचना दी.