हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

हिसार में नवजात का सिर उठा लाया कुत्ता, CCTV के आधार पर बच्चे के दूसरे अंग भी बरामद - हिसार में नवजात का सिर

Hisar New Born Baby Head: हिसार में एक स्ट्रीट डॉग नवजात का सिर लेकर गली में ले गई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की छानबीन की तो नवजात के शरीर के दूसरे अंग भी मिले. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Hisar New Born Baby Head
Hisar New Born Baby Head

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 23, 2024, 8:05 PM IST

हिसार में नवजात का सिर उठा लाया कुत्ता

हिसार:हरियाणा के हिसार में जवाहर नगर की गली में उस समय हड़कंप मच गया जब एक कुतिया नवजात बच्चे का सिर उठाकर गली में ले आई. गली में लगे सीसीटीवी कैमरा चेक किए गए तो एक डॉग मुंह में बच्चे का सिर उठाकर लाती हुई नजर आ रही है. गली नंबर 6 में रहने वाले तेजस्वी ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची सिविल लाइन थाना पुलिस ने नवजात के सिर को कब्जे में लिया. जिसके बाद पुलिस ने जांच के लिए नवजात का सिर अस्पताल पहुंचा दिया.

वहीं, पुलिस ने बताया कि नवजात के अंग के दूसरे हिस्से भी पुलिस को मिले हैं. बताया जा रहा है कि बच्चे का शव पार्क में फेंका गया था. अब नवजात का शव किसने फेंका पुलिस पता लगाने में जुटी है. तेजस्वी ने बताया कि मंगलवार शाम करीब 3:30 बजे वह अपने घर से बाहर निकला था. दीवार के पास गली में रहने वाली फीमेल डॉग बैठी हुई थी. उसके पास में एक नवजात बच्चे का सिर पड़ा हुआ था और वह इसे चाट रही थी. जिसके बाद उसने डायल 112 पर मामले की सूचना दी.

बच्चे का सिर पड़ा होने की सूचना पर सिविल लाइन थाना पुलिस की टीम पहुंची. पुलिस ने सबसे पहले बच्चे के सिर को कब्जे में लिया. इसके बाद CCTV कैमरे के जरिए डॉग की लोकेशन ट्रेस की गई. फुटेज को चेक करती हुई टीम राजगढ़ रोड के पास ग्रीन बेल्ट में पहुंची. यहां बच्चे के शरीर के अन्य भाग मिले. जांच अधिकारी का कहना है कि बच्चे का जन्म 2-3 घंटे पहले ही हुआ है. उनका कहना है कि फोरेंसिक की टीम पार्क में जांच कर रही है. नवजात को पार्क में फेंके होने की आशंका जताई जा रही है. वहीं से इस मामले के सबूत मिल सकते हैं. जांच टीमें लगातार सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

ये भी पढ़ें:सोनीपत में नकली हरियाणा पुलिस का सब इंस्पेक्टर और उसका साथी गिरफ्तार, नकली पिस्तौल और गाड़ी भी बरामद

ये भी पढ़ें:गुरुग्राम में नाबालिग का अपहरण के बाद रेप करने वाला आरोपी 5 माह बाद कोलकाता से गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details