देहरादून:उत्तरकाशी में मस्जिद विवाद को लेकर 1 दिसंबर यानि आज बड़ी महापंचायत होने जा रही है. उत्तरकाशी में मस्जिद विवाद के बाद होने जा रही महापंचायत में हैदराबाद के हिंदूवादी नेता टी राजा भी शामिल हो सकता हैं. विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय महामंत्री अजय नागर ने इसकी जानकारी दी.
कौन हैं टी राजा:टी राजा तेलंगाना में गोशामहल से बीजेपी विधायक हैं. राजा अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. तेलंगाना की राजनीति में टी राजा का बड़ा रसूख है. बीते कुछ साल पहले उनकी विवादित टिप्पणी के कारण बीजेपी ने उन्हें पार्टी से निष्कासित किया था, फिर विधानसभा चुनाव में उनका निलंबन वापस ले लिया गया. टी राजा अपने बयानों को लेकर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. बीते दिनों ही टी राजा धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में शामिल हुए थे. अब वो उत्तरकाशी महापंचायत में शामिल होने जा रहे हैं.
उत्तरकाशी का मस्जिद विवाद डिटेल: बता दें कि, उत्तरकाशी जिले में 55 साल पुरानी मस्जिद है. इसे लेकर विवाद चल रहा है. कुछ महीने पहले हिंदू संगठन ने मस्जिद को अवैध बताया. जिसके बाद हिंदू संगठनों ने जनाक्रोश रैली निकाली. जनाक्रोश रैली के बाद उत्तरकाशी में तनाव का माहौल बन गया. जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए 8 नामजद और 200 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. इसके बाद हालातों को देखते हुए दूसरे जिलों से फोर्स उत्तरकाशी बुलाई गई. शांति व्यवस्था को बनाये रखने के लिए पुलिस ने तब चप्पे चप्पे पर निगरानी बढ़ा दी थी.
अब एक बार फिर हिंदू संगठन उत्तरकाशी में महापंचायत करने जा रहे हैं. जिसके लिए प्रशासन ने सशर्त मंजूरी दी है. इसी महापंचायत में हिस्सा लेने के लिए बीजेपी के फायरब्रांड हिंदूवादी नेता टी राजा उत्तरकाशी पहुंच सकते हैं.
पढ़ें-उत्तरकाशी मस्जिद विवाद: हिंदू संगठनों को महापंचायत की अनुमति मिली, इन शर्तों का रखना होगा ध्यान