झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

बीजेपी की सरकार बनी तो संथाल में लागू करेंगे NRC: हिमंता बिस्वा सरमा - Himanta Biswa Sarma - HIMANTA BISWA SARMA

BJP Parivartan Yatra. संथाल में बांग्लादेशी घुसपैठियों की शिनाख्त करना बेहद जरूरी है. बीजेपी की सरकार बनने पर संथाल में प्राथमिकता से एनआरसी लागू किया जाएगा. यह बात हिमंता बिस्वा सरमा ने साहिबगंज में कही.

Himanta Biswa Sarma said if BJP forms government in Jharkhand NRC will be implemented in Santhal
परिवर्तन यात्रा की तैयारियों का जायजा लेते हिमंता बिस्वा सरमा (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 19, 2024, 7:22 PM IST

साहिबगंज: झारखंड में बीजेपी की सरकार बनी तो संथाल में एनआरसी लागू हो जाएगा. यह कहना है असम के मुख्यमंत्री और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा का. उन्होंने कहा कि आज वक्त की यही मांग है.

घुसपैठ को लेकर बोलते असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा (ETV Bharat)

साहिबगंज में हिमंता बिस्वा सरमा ने साफ-साफ शब्दों में कहा कि झारखंड में बीजेपी की सरकार बनने पर संथाल में एनआरसी तत्काल प्रभाव से लागू किया जाएगा. इसके लिए केंद्र सरकार से बात की जाएगी. हिमंता बिस्वा सरमा साहिबगंज बीजेपी की परिवर्तन यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे. वो मंच पर मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा कि जल्द ही झारखंड में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. इस बार चुनाव में हेमंत सरकार की वादाखिलाफी व बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा को लेकर बीजेपी जनता के बीच जाएगी.

कार्यक्रम स्थल का जायजा लेते असम सीएम समेत अन्य नेता (Himanta Biswa Sarma said if BJP forms government in Jharkhand NRC will be implemented in Santhal)

उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठ संथाल के लिए बड़ा मुद्दा बन चुका है. इस बार झारखंड में हमारी सरकार बनी तो संथाल में एनआरसी लागू होगा. कड़ी सख्ती से बांग्लादेशी घुसपैठ की छानबीन कर उन्हें देश से निकाला जाएगा. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने पिछले चुनाव में जो जो वादा किया था किसी भी वादे में खड़ा नहीं उतर सके हैं. जनता को इनके वादाखिलाफी को लेकर बताऐंगे. इस बार विश्वास है कि झारखंड में भाजपा की सरकार बनेगी. इस चुनाव अभियान की शुरुआत गृह मंत्री अमित शाह भोगनाडीह से करने जा रहे हैं. यहां से शुभारंभ के बाद पूरे जिले में परिवर्तन यात्रा की शुरुआत होगी. जागरुकता रथ के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम के लिए पंडाल का निर्माण करते कारीगर (Himanta Biswa Sarma said if BJP forms government in Jharkhand NRC will be implemented in Santhal)

बता दें कि शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह साहिबगंज पहुंचने वाले हैं. वो सिदो-कान्हू की जन्मस्थली भोगनाडीह से परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ करेंगे. साहिबगंज पुलिस लाइन मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने असम के मुख्यमंत्री पहुंचे हुए थे. पुलिस लाइन मैदान तैयारी का निरीक्षण किया और राजमहल विधायक अनंत ओझा और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश से तैयारी का जायजा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details